मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई लोकल ट्रेन में रोज़ाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं, लेकिन इस भीड़भाड़ और तनाव के माहौल में कभी-कभी मामूली कहासुनी बड़े झगड़े का रूप ले लेती है. ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है, जिसमें मुंबई की एसी लोकल ट्रेन में दो पुरुषों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. Instagram के 'mirabhayanderkar' नाम के हैंडल से इस वीडियो क शेयर कर बताया गया है कि जो युवक विवाद कर रहा है. उसने ट्रेन में चढ़ने के लिए जो लाइन होती है.
उसको तोड़कर सीधे ट्रेन में घुस गया और जिसके कारण उसका मोबाइल नीचे गिर गया और इसके बाद ये युवक अन्य यात्रियों से बहस और विवाद करने लगा. ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: लोकल ट्रेन में बहस के बाद शख्स ने महिला की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने जांच शुरू की (देखें वीडियो)
युवक ने लोकल ट्रेन में जमकर किया हंगामा
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक युवक मीरा रोड का रहनेवाला था. शाम 6:23 बजे दादर स्टेशन से भाईंदर जाने वाली एसी लोकल ट्रेन में चढ़ गया.जबकी बाकी यात्री कतार में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तब इस व्यक्ति ने कतार को नजरअंदाज कर जबरदस्ती ट्रेन में प्रवेश किया.इसके बाद, जब इसका मोबाइल फोन गिर गया, तो इसने दूसरों पर चिल्लाना शुरू कर दिया.इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की शर्ट पहना एक युवक गुस्से में किसी दूसरे व्यक्ति से तीखी बहस कर रहा है.दोनों यात्रियों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि एक दूसरे को धक्का दिया जाता है, जिसके बाद माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाता है. मामला इतना बढ़ जाता है कि अन्य यात्रियों को बीच-बचाव करना पड़ता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जहां कुछ यात्रियों ने स्थिति को सामान्य मानकर नजरअंदाज किया, वहीं कुछ ने मोबाइल निकालकर घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो Instagram के 'mirabhayanderkar' अकाउंट से वायरल हो गया और फिर Facebook व X पर भी तेज़ी से फैल गया.













QuickLY