Fact Check: क्या दिसंबर 2020 तक बंद रहेंगे स्कूल? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी है फेक, केंद्र सरकार ने इस बाबत अब तक नहीं की कोई आधिकारिक घोषणा
(Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 13 अगस्त. देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. दूसरी तरफ कोरोना संकट (Corona Crisis) काल में फर्जी खबरों का चलन भी काफी बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर लगातार कई ऐसी फर्जी खबरें (Fake News) आती हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. इसी कड़ी में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और फेक खबर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कूल दिसंबर 2020 तक बंद रहेंगे.

बता दें कि कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं. इसी के चलते कई ट्विटर यूजर्स छात्रों और अभिभावकों को डराते हुए गलत जानकारी साझा कर रहे हैं कि स्कूल दिसंबर तक बंद रहने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. दरअसल ट्विटर पर यह जानकारी बड़ी तेजी से लोग गलत लिंक का हवाला देते हुए शेयर कर रहे हैं.

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्र ने कहा है कि स्कूल खोलने का फैसला कोविड-19 हालात को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. देश में स्कूल-कॉलेज मार्च से ही बंद है. कोरोना को लेकर लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को केंद्र सरकार की तरफ से की गई थी.

देखें फेक वायरल ट्वीट

गौरतलब है कि जुलाई में एचआरडी मिनिस्ट्री ने स्कूलों के ऑनलाइन क्लासेज को लेकर गाइडलाइन जारी की है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. देश में मरीजों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 6 लाख 53 हजार 622 सक्रिय मरीज हैं. अच्छी खबर यह है कि 16 लाख 95 हजार 983 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं, जबकि कोरोना के चलते 47 हजार 33 लोगों की मौत हुई है.

Fact check

Fact Check: क्या दिसंबर 2020 तक बंद रहेंगे स्कूल? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी है फेक, केंद्र सरकार ने इस बाबत अब तक नहीं की कोई आधिकारिक घोषणा
Claim :

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिसंबर 2020 तक स्कूल बंद रहेंगे.

Conclusion :

यह खबर फेक है, क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

Full of Trash
Clean