Scary Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. आजकल तो ऑप्टिकल इल्युशन (Optical Illusion) की तस्वीरों और वीडियो का ट्रेंड जोरों पर है. इंटरनेट पर वायरल होने वाले अजीबो-गरीब तस्वीरों को देखने के बाद उसकी सच्चाई का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में एक डरावना वीडियो (Scary Video) तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. हालांकि इसके पीछे क्या सच्चाई है, इसके बारे में सोच-सोचकर लोगों का सिर चकरा रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में किसी रेलवे स्टेशन पर रोशनी दिखाई देती है और अचानक से रोशनी गायब हो जाती है. इस वीडियो को आखिर तक देखने के बाद भी लोग इसकी वास्तविकता नहीं जान पा रहे हैं.
इस वीडियो को pranay Pathole नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 14.9M व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह अवास्तविक इंजन का उपयोग करके बनाया गया था. वीडियो गेम बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं, जल्द ही गेम वास्तविकता से अप्रभेद्य होंगे. यह भी पढ़ें: Bizarre Fish With Yellow Eyes Caught: रूसी मछुआरे रोमन फेडोर्ट्सोव ने पकड़ी पीली आंखों वाली अजीब समुद्री मछली, देखें तस्वीरें
देखें वीडियो-
This was made using Unreal Engine. Videogames are getting better and better, soon games will be indistinguishable from reality 🤯 pic.twitter.com/ByCMekIj0e
— Pranay Pathole (@PPathole) May 10, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे स्टेशन नजर आ रहा है, पहले तो रेलवे स्टेशन पर लाइट दिखाई देती है, फिर अचानक से बत्ती गुल हो जाती है, फिर एक जगह से लाइट आती है और कुछ सीढ़ियां नज़र आती हैं. वीडियो में स्टेशन पर सन्नाटा और अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है.