Sabzi Wala Dance Video: झारखंड के पांडे जी जबरदस्त डांस कर बेचते हैं सब्जी, इनके स्वैग के आगे हीरो भी फेल, देखें वीडियो
सब्जी वाला वायरल वीडियो ( Photo Credits: Twitter)

धनबाद: ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वह नेटिज़न्स का दिल जीत रहा है. सब्जी बेचते हुए डांस वीडियो में विक्रेता ने सिर पर पगड़ी और आंखो पर काला चश्मा लगा रखा है. यह वीडियो झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) शहर का है. इस छोटे से वीडियो क्लिप में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) नाम के सब्जी विक्रेता को एक गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है, जो उनके ठेले पर बज रहा है. वीडियो में ग्राहकों को पांडे द्वारा अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के अनूठे तरीके को देखा जा सकता है और कई लोगों का मानना है कि वह बॉलीवुड फिल्म दबंग के चुलबुल पांडे की तरह दिखते हैं.

पांडे जी से प्रभावित लोग उनके इस स्वैग का खुले दिल से स्वागत करते हुए भी देखे जा सकते हैं. 42 सेकंड के इस वीडियो में पांडे जी एक किलो प्याज ले जा, 2 किलो सब्जी ले जा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पांडे जी अपने काम को बहुत एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को प्रेरणा शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा, 'ये धनबाद के रहने वाले रितेश पांडेय हैं. सब्जी बेचते हैं. लेकिन इनके सब्जी बेचने का तरीका इतना अनोखा है कि इन्होंने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. आपके घर में झोले भर सब्जी हो, इसके बावजूद अगर रितेश के ठेले से गुजरे तो बिना सब्जी खरीदे नहीं लौटेंगे. यह भी पढ़ें: Lockdown Memes and Jokes 2021: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन मीम्स और जोक्स वायरल, यूजर्स ने दिए लोटपोट कर देने वाले रिएक्शन

देखें वीडियो:

वीडियो में पांडे जी को एक अनोखे गाने 'आजाओ भाई, सब्जी लेलो' पर नाचते हुए देखा जा सकता है, इनके गाने में सब्जियों की कीमतें भी हैं. उनके सब्जी के ठेले पर फूल गोभी पत्ता गोभी जैसी कई सब्जियां दिखाई दे रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांडे धनबाद के हीरापुर डीएस कॉलोनी इलाके में रहते हैं और सुबह से रात 10 बजे तक सब्जी बेचते हैं. उनका कहना है कि वे सब्जियां बेचते हुए भी अपने नृत्य के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करना पसंद करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कई लोग सिर्फ उनके नृत्य कौशल के कारण उनसे सब्जियां खरीदते हैं.