Lockdown Memes and Jokes 2021: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन मीम्स और जोक्स वायरल, यूजर्स ने दिए लोटपोट कर देने वाले रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लॉकडाउन ट्विट और मीम्स वायरल (Photo Credits: Twitter)

महाराष्ट्र में कोविड के केसेस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसकी वजह से महाराष्ट्र कई जिलों में लॉकडाउन लगाए गए हैं. मुंबई में भी कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस के मद्दे नजर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुंबई में भी लॉकडाउन लग सकता है. मुंबई में कोरोनवायरस के बढ़ते मामलों के बीच, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार मॉल और शॉपिंग सेंटर जाने वाले लोगों को एंटीजन टेस्ट ( antigen tests ) से गुजरना होगा या नेगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट कैरी करना होगा. नया नियम 22 मार्च से लागू होगा. इससे पहले यह घोषणा की गई थी कि यदि परिसर में पांच या अधिक कोरोनावायरस रोगियों को देखा जाता है तो इमारत को सील कर दिया जाएगा.

इन सब नियमों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लग सकता है. जिसके बाद से ट्विटर पर #Lockdown ट्रेंड कर रहा है. जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर ट्वीट और मीम्स के जरिए लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: 'Einstein Chacha’ Funny Memes & Jokes: बागपत चाट वायरल वीडियो में विचित्र नारंगी बालों वाले चचा का मीम्स और जोक्स वायरल, देखें मजेदार रिएक्शन्स

गजब:

आंख में आंसू भर आया:

इस बार कितने दिन का प्रोग्राम है?

#lockdown ट्रेंडिंग:

अपुन को मजा आने लगा है:

स्टूडेंट्स इमोशनल हो गए:

कब हुआ:

बाकी थोड़ी सी है जिंदगी:

स्टूडेंट्स रिएक्शन:

बैक बेंचर्स:

स्टूडेंट्स और अन्य:

दर्द:

काम खल्लास:

कुछ नहीं बदला:

किस्मत ही खराब है:

सह लेंगे:

मीडिया से बात करते हुए, अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी (Additional Municipal Commissioner Suresh Kakani) ने कहा कि नागरिक निकाय ने ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ने का निर्णय लिया है. “22 मार्च से सभी मॉलों में स्वैब कलेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य होगा. इस उद्देश्य के लिए एक टीम प्रवेश द्वार पर रखी जाएगी.