Viral Video: जंगल का हर जानवर विशेष है, चाहे वो पूरे जंगल पर राज करने वाला शेर (Lion) हो या फिर कोई और जानवर… जब उन पर कोई दूसरा जानवर (Animal) अटैक करने की कोशिश करता है तो वो उसे सबक सिखाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. हालांकि कई जानवरों को शांत रहना अच्छा लगता है, लेकिन बस तभी तक जब तक कोई उन्हें जानबूझकर परेशान न करे. अगर किसी ने परेशान करने या छेड़ने की गलती कर दी तो फिर वो अपना रौद्र रूप दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. सोशल मीडिया पर एक गैंडे (Rhinoceros) और जिराफ (Giraffe) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गैंडा मस्ती करने के लिए जिराफ को छेड़ने की गलती कर बैठता है, जिसके बाद उसे सबक सिखाने के लिए जिराफ ऐसी किक मारता है कि वो इस सबक को जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अब जिंदगी भर जिराफ की लात को गैंडा याद रखेगा. इस वीडियो को 25.8K व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- आज के बाद ये गैंडा किसी को भी परेशान करने से पहले सौ बार सोचेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- गैंडे को जरूर दिन में तारे नजर आ गए होंगे. यह भी पढ़ें: अपने 12वें जन्मदिन पर खुशी से झूम उठा राइनो, जबरदस्त अंदाज में बजाने लगा कीबोर्ड (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
The kick that the rhinoceros will remember for life...
Do you know that a giraffe can kick in any direction?
And can u guess which animal has the strongest kick in the world? No google please. pic.twitter.com/tHjX7WsiQh
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 22, 2020
वैसे तो जिराफों की गिनती जंगल के शांत जानवरों में की जाती है, लेकिन अगर किसी ने उसे परेशान कर दिया तो फिर वो सबक सिखाना भी नहीं भूलते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैंडा जिराफ के पास पहुंचता है और उसे परेशान करने लगता है. गैंडा जिराफ को बार-बार छेड़कर मजाक करता है, लेकिन जब जिराफ को गुस्सा आता है तो वो उसे एक जोरदार किक मारता है. जोरदार लात पड़ते ही गैंडा वहां से फौरन भाग निकलता है.