स्कूटर पर अपने गजब के स्टंट से चूहे ने किया सबको हैरान, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
स्कूटर चलाता चूहा (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई इतने मजेदार होते हैं कि उनसे आंखें हटाने का मन नहीं करता है और ऐसे वीडियोज देख दिन बन जाता है. खासकर, नन्हे जीवों से जुड़े क्यूट वीडियोज लोगों को काफी पसंद आते हैं, जो अपनी शरारतों से लोगों का दिल जीत लेते हैं. वैसे तो आपने इंसानों को शान से स्कूटर (scooter) चलाते देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी चूहे (Rat) को स्कूटर पर स्टंट (Stunt) करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर स्कूटर चलाकर स्टंट करते चूहे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सवारी की जरूरत किसे है? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कुछ लोगों को जहां खिलौने वाले स्कूटर को चलाते देख अपने बचपन के दिन याद आ गए तो वहीं कई यूजर्स चूहे के स्वैग को देख हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिल्ली मौसी को अपने सामने देख डर के मारे हुई चूहे की हालत खराब, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से खिलौने वाले स्कूटर पर चूहा सवार होता है और उसे चलाने लगता है. चूहा स्कूटर पर कुछ इस तरह से सवार होता है कि देखने पर ऐसा लगता है जैसे कि वो स्टंट कर रहा है. स्कूटर को चलाते हुए चूहा एक ही जगह पर गोल-गोल घुमाने लगता है और फिर पहिया नीचे करके आराम से स्कूटर चलाता है. हालांकि ध्यान से देखने पर पता चलता है कि चूहा खुद स्कूटर नहीं चला रहा, बल्कि इसे कोई रिमोट से कंट्रोल कर रहा है.