Rare Case: कई महिलाएं जुड़वा बच्चों (Twins Baby) को जन्म देती हैं और उनके पिता एक ही होते हैं, लेकिन ब्राजील (Brazil) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 19 साल की महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म तो दिया, पर उससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन दोनों बच्चों के दो अलग-अलग पिता (Twins From Two Different Fathers) हैं. दो अलग-अलग पिताओं से जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली इस घटना ने डॉक्टरों को स्तब्ध कर दिया है. इस सुपर दुर्लभ गर्भाधान को ‘दस लाख में एक’ (One in a Million) स्थिति नाम दिया गया है.
बताया जा रहा है कि गोआस (Goias) के मिनेरियोस (Minerios) की रहने वाली अज्ञात महिला ने एक ही दिन दो पुरुषों के साथ सेक्स किया और नौ महीने बाद जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. समाचार आउटलेट ग्लोबो की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को अपने जुड़वा बच्चों के पिता को लेकर संदेह हुआ, इसलिए उसने इसकी पुष्टि करने के लिए पितृत्व परीक्षण कराया.
देखें ट्वीट-
The 19-year-old, from Minerios in Goias, Brazil, explained that she took a paternity test as she wanted to confirm who the father was and claimed it showed the twins had different fathers. (Latest news at https://t.co/EGO0zsqUhM) https://t.co/mubz3uwB8C
— News Pug (@news_pug) September 7, 2022
महिला का कहना है कि वो उस वक्त दंग रह गई, जब उसने उस व्यक्ति का डीएनए परीक्षण कराया, जिसे उसने अपने बच्चों का पिता माना था, उस व्यक्ति का डीएनए केवल एक बच्चे के साथ मैच हुआ. इसके अलावा महिला ने यह भी कहा कि दो अलग-अलग पुरुषों द्वारा गर्भ धारण करने और एक ही प्रसव में पैदा होने के बावजूद बच्चे काफी हद तक एक जैसे दिखते हैं. यह भी पढ़ें: Baby Born With Two Heads: मध्यप्रदेश के रतलाम में दो सिर और तीन हाथ के साथ जन्मा दुर्लभ जुड़वा बच्चा
महिला की मानें तो जब उसे याद आया कि उस दिन उसने किसी और के साथ भी यौन संबंध बनाया था, तब महिला ने उसे भी परीक्षण के लिए बुलाया और दूसरे बच्चे से उसका डीएनए मैच हो गया, महिला का कहना है कि वो परिणामों से बेहद हैरान थी, क्योंकि उसे नहीं पता था कि ऐसा हो सकता है और दो अलग-अलग पिताओं के बच्चे एक जैसे दिख सकते हैं
हालांकि यह घटना अत्यंत दुर्लभ है, लेकिन यह पूरी तरह से असंभव नहीं है. वैज्ञानिक रूप से इसे हेटेरोपेरेंटल सुपरफेकंडेशन (Heteroparental Superfecundation) नाम दिया गया है. ऐसा तब हो सकता है जब एक ही मां के दो अंडे अलग-अलग पुरुषों द्वारा निषेचित किए जाते हैं. बच्चे मां की अनुवांशिक सामग्री को साझा करते हैं, लेकिन वे अलग-अलग प्लेसेंटा में बढ़ते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर के मामलों में केवल 20 अन्य ‘विषमलैंगिक सुपरफेकंडेशन’ के केस हैं.