Baby Born With Two Heads: मध्यप्रदेश के रतलाम में दो सिर और तीन हाथ के साथ जन्मा दुर्लभ जुड़वा बच्चा
दो सिर तीन हाथ के साथ जन्मा बच्चा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले में एक महिला ने दो सिर और तीन हाथों वाले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को इंदौर (Indore) रेफर कर दिया गया है. जावरा (Javra) निवासी शाहीन (Shaheen) ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है. तीसरा हाथ दो चेहरों के बीच पीछे की ओर है. बच्चे को कुछ देर के लिए रतलाम के एसएनसीयू में रखा गया और वहां से बच्चे को एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया गया. यह भी पढ़ें: चमत्कार: सिर से जुड़ी दुर्लभ जुड़वां बच्चियों को 55 घंटों की सर्जरी के सफलता पूर्वक किया गया अलग, देखें वीडियो

सोनोग्राफी में यह बच्चा जुड़वां जैसा लग रहा था. एसएनसीयू प्रभारी डॉ नावेद कुरैशी (Naved Qureshi) ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है. ऐसे में कई बच्चे या तो गर्भ में ही मर जाते हैं या फिर जन्म के 48 घंटे के भीतर मर जाते हैं. ऐसे मामलों में सर्जरी का विकल्प होता है. हालांकि, ऐसे 60 से 70 फीसदी बच्चे जीवित नहीं रहते हैं. फिलहाल बच्चे को इंदौर के एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि मां को रतलाम अस्पताल में रखा गया है. बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है.

बच्चे के दो सिर हैं, एक धड़, तीन हाथ दो अपनी सामान्य स्थिति में हैं और एक उसके सिर के पास है, और दो दिल हैं. जानकारी के अनुसार जौरा के नीम चौक निवासी शाहीन बी ने सोमवार शाम रतलाम के जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों ने माता-पिता से कहा था कि अल्ट्रासाउंड कराने के बाद उनके जुड़वां बच्चे हैं लेकिन उन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं थी. बच्ची की मां अभी भी रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती है.