बरसात के मौसम (Rainy Season) में सर्पदंश (Snake Bite) की घटनाएं बढ़ जाती हैं और आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों से सांपों द्वारा काटे जाने की घटनाएं सामने आती हैं. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) के करौली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सांप (Snake) द्वारा काटे जाने पर एक युवक को अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन अस्पताल में ही मरीज के परिजन उसका झाड़-फूंक (Exorcism) करने लगे, जब डॉक्टर को इसकी भनक लगी तो वे काफी नाराज हुए और परिजनों को फटकार लगाने लगे, लेकिन परिजन उल्टे डॉक्टर से ही बहस करने लगे. बताया जाता है कि युवक की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया. सांप द्वारा काटे जाने पर अस्पताल में झाड़-फूंक कराए जाने का यह मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
खबरों के मुताबिक, रिझोला बड़ापुरा के रहने वाले 25 वर्षीय लक्ष्मी नारायण को रविवार सुबह सोते समय करीब 3-4 बजे के बीच एक जहरीले सांप ने काट लिया. कहा जा रहा है कि युवक फर्श पर सोया था और सांप के काटने के बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा, जब उसकी चीख सुनकर परिजन उसके पास पहुंचे तो देखा कि एक काले रंग का लंबा सांप उसके बिस्तर से निकलकर बाहर की तरफ जा रहा है. आनन-फानन में परिजनों ने फौरन युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यह भी पढ़ें: OMG! करीब 110 खतरनाक सांपों के साथ रह रही थी जर्मन महिला, जब एक सांप ने काटा तब जाकर सामने आई चौंकाने वाली कहानी
मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि युवक ही हालत बेहद गंभीर थी, जिसके चलते उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा. अभी उसका इलाज किया ही जा रहा था कि उसके परिजन चोरी-छिपे अस्पातल में झाड़-फूंक करके उसका इलाज करने लगे थे. जैसे ही डॉक्टरों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने परिजनों को रोका और उन्हें फटकार लगाई, लेकिन इससे नाराज होकर मरीज के परिजन डॉक्टर से ही बहस करने लगे. इस कहासुनी के बीच मरीज की हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया.