दुनिया भर में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में कई प्रजातियां इतनी जहरीली और खतरनाक (Poisonous and Dangerous Snakes) होती हैं कि उनके दंश से पल भर में किसी की भी मौत हो सकती है. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांपों से बेहद डरते हैं, जबकि कई लोग सांपों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं. आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि सांप को कितना भी अच्छा दोस्त बना लो, लेकिन वो जहर उगलना नहीं छोड़ सकता. कुछ समय पहले जर्मनी (Germany) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी, जिसके बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि सांपों से न दोस्ती अच्छी और न दुश्मनी... इनसे तो बस दूर रहने में ही भलाई है.
दरअसल, कुछ समय पहले ही जर्मनी में पुलिस ने एक खेत से 110 से अधिक खतरनाक सांपों को बरामद किया था. सांपों की इस कहानी का खुलासा तब हुआ, जब इन खतरनाक सांपों के साथ रहने वाली महिला को उन्हीं सांपों में से एक ने काट लिया. दरअसल, 35 वर्षीय महिला आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंची और उसने बताया कि उसके एक रैटलस्नेक ने उसकी उंगली काट ली है. यह भी पढ़ें: Cat vs Python Viral Video: बच्चों की जान बचाने के लिए अजगर से जा भिड़ी मां बिल्ली, दोनों के बीच की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
अपने ही पाले हुए सांपों में से एक जहरीले रैटलस्नेक द्वारा काटे जाने पर महिला की हालत बिगड़ने लगी और तब अधिकारियों ने जल्दबाजी में हैम्बर्ग के एक विशेषज्ञ संस्थान से एक एंटीडोट का आदेश दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने मध्य जर्मनी में स्थित उस फार्म का दौरा किया, जहां महिला इन सांपों के साथ रह रही थी. पुलिस को फार्म से 110 से भी ज्यादा सांप मिले. एक बयान में पुलिस ने कहा कि विशेषज्ञों ने निर्धारित किया कि सांपों के संग्रह में कंस्ट्रिक्टर और जहरीली दोनों प्रजाति शामिल हैं.