तेंदुए (Leopard) को सबसे खतरनाक जंगली जानवर माना जाता है. इसके नाम से ही लोग डर जाते हैं. जंगल में इसकी आवाज सुनकर बड़े से बड़ा जानवर दुम दबाकर भाग जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक कुत्ता तेंदुए पर भारी पड़ गया. तेंदुआ जंगल से तो आया था कुत्ते को खाकर अपनी भूख मिटाने लेकिन, उल्टे पांव वापस लौट गया. सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे जानवरों की लड़ाई देखी होगी लेकिन कभी कुत्ते और तेंदुए की लड़ाई नहीं देखी होगी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुए और कुत्ते की जंग जारी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता रास्ते पर लेटा हुआ था और अचानक से तेंदुआ छलांग मारकर कुत्ते पर धावा बोलने की कोशिश करता है. लेकिन कुत्ता तेंदुए के सामने कमजोर नहीं पड़ता है. कुत्ते की जोरदार आवाज से तेंदुआ सहम जाता है और वापस लौट जाता है. कुत्ते ने भोंक-भोंक कर तेंदुए के पसीने छुड़ा दिए. भूखा तेंदुआ आया तो था कुत्ते को खाकर अपनी भूख मिटाने लेकिन, कुत्ते ने उसे भूखा ही वापस भेज दिया.
यह भी पढ़ें: जानलेवा सांप पर भारी पड़ी छोटी सी गिलहरी, पटक- पटक कर किया बुरा हाल, देखें वीडियो
इस वीडियो में आप कुत्ते की चतुराई का अंदाजा लगा सकते हैं. तेंदुए जैसे शक्तिशाली जंगली जानवर के सामने उसने हार नहीं मानी और उसे भगाकर ही दम लिया. ये वीडियो राजस्थान के जयपुर के झलाना सफारी पार्क (Jhalana Safari Park) का है. इस वीडियो को किसी टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया है. Wilderness of India ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को देख कर लोग काफी हैरान हैं कि कैसे एक कुत्ते ने तेंदुए को डराकर भेज दिया.













QuickLY