Rajasthan: नशे में धुत्त दूल्हा घंटों नाचता रहा दोस्तों के साथ, गुस्साई दुल्हन ने किसी और से रचाई शादी
शादी I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pixabay)

चुरू: भारत में शादियों का मौसम है और इस दौरान शादियों की अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान के चुरू से सामने आई ऐसी ही एक घटना में एक दुल्हन को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने दूल्हे के देर से आने और शराब के नशे में होने के बाद किसी और से शादी कर ली. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन को यह एहसास हुआ कि उसका दूल्हा शराब के नशे में धुत होकर नाचता रहा, जिससे उसकी बारात घंटों लेट हो गई. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: छठे 'फेरे' के बाद दुल्हन ने तोड़ी शादी

यह घटना रविवार की है, जब दूल्हा सुनील व उसके परिजन दुल्हन के गांव पहुंचे. शादी के फेरे शुरू करने का शुभ मुहूर्त, सुबह 1.15 बजे था. रात नौ बजे दुल्हन के घर के लिए बारात निकली, हालांकि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ नशे में धुत होकर डीजे की धुन पर नाचता रहा. इस वजह से जुलूस घंटों लेट हो गया. इस बीच, दुल्हन पक्ष दूल्हे के आने का इंतजार करता रहा और आखिरकार बेहद निराश हो गया. इसके बाद दुल्हन ने बारात वापस भेज दी और उसके परिवार ने उसकी शादी किसी और से करने का फैसला किया. जब दूल्हे और उसके रिश्तेदार आखिरकार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो वे यह देखकर चौंक गए कि दुल्हन ने पहले ही किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने का फैसला कर लिया है.

अगले दिन अपमानित दूल्हे का परिवार दुल्हन के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने राजगढ़ थाने गया. दुल्हन के परिवार ने तर्क दिया कि चूंकि दूल्हा और उसका परिवार शादी की रस्मों को लेकर इतना लापरवाह था, उन्हें डर था कि भविष्य में भी यह व्यवहार जारी रहेगा. रात में उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी किसी दूसरे लड़के से करा दी और जब वो गाड़ी में बैठकर ससुराल के लिए विदा होने लगी तो दूल्हे को होश आया. इसके बाद बारात को वापस लौटना पड़ा.