Pygmy Marmosets Viral Video: आपने अब तक अलग-अलग तरह के बंदरों को तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे छोटा बंदर (Smallest Monkey) देखा है, जो एक उंगली पर भी आराम से बैठ जाए. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर दुनिया के सबसे छोटे बंदर का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे पिग्मी मार्मोसेट (Pygmy Marmosets) के नाम से जाना जाता है. इसका आकार इतना ज्यादा छोटा होता है कि आप इसे अपनी एक उंगली पर बिठा सकते हैं. दक्षिण अमेरिका के अमेजन जंगलों पाए जाने वाले इन बंदरों का वजन 100 ग्राम से ज्यादा नहीं होता है. इनकी लंबाई 5-6 इंच की होती है, इसलिए इन्हें फिंगर मंकी भी कहा जाता है. इस बंदर को देखकर यकीनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस वीडियो को @gunrosegirl3 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पिग्मी मार्मोसेट दुनिया के सबसे छोटे बंदर हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दुनिया का सबसे छोटा बंदर उंगली पर आराम से बैठा हुआ है. यह भी पढ़ें: बंदर ने बस की विंडो सीट पर बैठकर मजे से किया सफर, उसका स्वैग देखकर लोग हुए हैरान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Pygmy marmosets are the smallest monkeys in the world
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) October 6, 2023
आमतौर पर पिग्मी मार्मोसेट 15 से 20 साल तक जीवित रहते हैं. ये बंदर पेड़ों से निकलने वाले गोंद को चाटकर अपना पेट भरते हैं. इसके अलावा ये तितली जैसे कीट-पतंगों, फल और छोटी छिपकली भी खाते हैं. बताया जाता है कि ये एक पेड़ पर तब तक रहते हैं, जब तक कि उन्हें उस पर गोंद मिलती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में इस प्रजाति के बंदरों की प्रजाति विलुप्ति की कगार पर है और इनका अस्तित्व खतरे में है.