वैसे तो गेम खेलना तनाव से राहत पाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. लेकिन अति होने पर वही गेम जानलेवा और बरबादी का कारण भी बन जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) खेलने के लिए पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीने पहले एक शख्स ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को महज इसलिए छोड़ दिया क्योकि उसे पबजी खेलने के लिए अधिक समय चाहिए है. इस गैर-जिम्मेदार पति की करतूतों का खुलासा फेसबुक पोस्ट के जरिए हुआ है. जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस पोस्ट में शख्स के बारे में कुछ अधिक नहीं बताया गया है.
वायरल फेसबुक पोस्ट के अनुसार शख्स हर वक्त पबजी खेलने में मशगूल रहता था. इसलिए वह अपनी पत्नी का प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी ध्यान नहीं रखता था.
यह भी पढ़े- PUBG गेम के लिए युवक ने की आत्महत्या, पूरा वाकिया जानकर दंग रह जाएंगे आप
पबजी ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर में लाखों लोगों का मोस्ट फेवरेट गेम बन गया है. यह गेम आज कई लोगों के लिए पागलपन बन चुकी हैं. जिसकों देखते हुए कई राज्यों में पबजी पर बैन लगाने की मांग भी जोर-शोर से उठ रही है. यह दुनियाभर में सबसे पहले चीन में लांच किया गया था. जिसके बाद पिछले साल मार्च महीने में दुनियाभर के गेमर के लिए यह गेम ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में उतारा गया.
यह भी पढ़े- PUBG गेम की लत छुड़ाने में ये 5 स्टेप्स करेंगे जादू की तरह काम, खुद भागेंगे दूर
गौरतलब हो कि पिछले साल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गेम खेलने की लत को मानसिक रोग की श्रेणी में शामिल किया है, जिसे 'गेमिंग डिसऑर्डर' नाम दिया गया है. 'गेमिंग डिसऑर्डर' से ना केवल युवा बल्कि हर उम्र के लोग पीड़ित हो सकते है.