Viral Video: जंगल में आग लगाकर वीडियो बनाना पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार को पड़ा महंगा, जमकर हो रही है आलोचना
जंगल में आग लगाकर लड़की ने बनाया वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने का क्रेज युवाओं के सिर पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि वो लोगों के बीच छाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. फेमस होने के लिए युवा खुद की जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं और सबसे अलग वीडियो बनाकर पोस्ट करने की कोशिश करते हैं. हालांकि वीडियो (Video) बनाने के चक्कर में कई बार लोग गलत कदम भी उठा लेते हैं, जिसके लिए बाद में उन्हें पछतावा भी होता है. इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार (Pakistani TikTok Star) का वीडियो सामने आया है, लेकिन इस वीडियो को बनाने के लिए इस टिकटॉक स्टार की सराहना नहीं की जा रही है, बल्कि उसकी जमकर आलोचना हो रही है.

पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर (Humaira Asghar) की एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) के लिए जमकर आलोचना की जा रही है. दरअसल, इस लड़की ने वीडियो बनाने के चक्कर में जंगल में आग लगा दी थी और आग के सामने लड़की चलते हुए अपना वीडियो बनाने लगी. वीडियो बनाने के लिए लड़की ने जो आग लगाई वो जंगल में फैल गई, जिसके कारण काफी नुकसान भी हुआ. यह भी पढ़ें: Viral Video: मुंह से आग बरसाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल, उसके हैरतअंगेज करतब को देख दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

इस पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, उसमें वो जंगल में लगी आग के सामने चलती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया. एक तरफ जहां पुलिस ने एबटाबाद शहर में एक शख्स को जानबूझकर जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया, तो वहीं दूसरी तरफ इस हरकत के लिए हुमैरा असगर को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.