पाकिस्तानी टीकटॉक स्टार आदिल राजपूत (Adil Rajput) के फैन्स उनसे नाराज हैं क्योंकि उन्होंने वीडियो शेयरिंग ऐप पर खुद की मौत का झूठा विडिओ शेयर किया है. जिसके बाद से उनकी इस हरकत को ट्विटर यूजर्स पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि राजपूत, रहीम यार खान (Rahim Yar Khan ) के 2.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. आदिल राजपूत के टीकटॉक अकाउंट पर उनकी पत्नी फराह आदिल ने एक वीडियो पोस्ट कर उनकी मौत की जानकारी दी. जहां वे नियमित रूप से एक साथ वीडियो अपलोड करते थे. यह भी पढ़ें: Yasir Shah Death Rumours: कराची प्लेन क्रैश में पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर शाह के मौत की झूठी खबर हुई वायरल
इस वीडियो में आदिल की पत्नी ने रोते हुए कहा कि, 'आदिल अब हमारे साथ नहीं रहे,'उन्होंने बताया कि उन्हें फ़ोन करके जानकारी दी गई कि आदिल की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्थानीय मस्जिद ने भी आदिल के मौत की घोषणा कर दी. इसके बाद लोग शोक व्यक्त करने के लिए आदिल के घर जाने लगे और वहां पहुंचकर देखा कि वो जिन्दा था. आदिल की पत्नी फराह ने बाद में एक वीडियो शेयर कर गलतफहमी वाली बात बताई.
आदिल राजपूत की पत्नी फराह आदिल का वीडियो देखें:
Disgusting! #AdilRajput's wife after making prank of her husband #TikTok #TikTokExposed pic.twitter.com/MXgFOQX2ss
— Showbiz & News (@ShowbizAndNewz) September 15, 2020
अपने इस वीडियो में फ़राह आदिल ने कहा,"अल्लाह ने आदिल को नयी जिंदगी दी है. उन्होंने कहा कि,'अदनान ने फोन किया और कहा कि आदिल बेहोश हो गया था और उसने सोचा कि वह मर गया है." इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही आदिल राजपूत का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके सिर, पैर और हाथ में पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है. जिसके बाद उनके फैन्स ने उन्हें फटकार लगाना शुरू कर दिया कि पब्लिसिटी पाने के लिए ये स्टंट है. जिसके बाद से लोग लगातार उनकी इस हरकत के लिए फटकार लगाने लगे.
देखें वीडियो:
Good ho gia G boat achi acting h 😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/UErbjCmY1b
— Khushi Khan 🇵🇰 (@Khushi41776228) September 15, 2020
इस वीडियो के बारे में एक यूजर ने लिखा,' मैं कसम खाता हूं कि मैं इस आदमी के बारे में नहीं जानता था, लेकिन पब्लिसिटी के लिए अपनी मौत की झूठी खबर के बाद मुझे एहसास हुआ कि टिकटॉकर्स केवल कबाड़ हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा इस तरीके से फेम पाना सही नहीं है. 'फेमस होने के लिए रिश्तों का मजाक मत बनाओ'