कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान का मंत्री लग्जरी स्पोर्ट्स कार से इवेंट में पहुंचा, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल
अपने लग्जरी स्पोर्ट्स कार में फैसल वावदा (Photo Credits: ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) के नेशनल असेंबली में तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य फैसल वावदा (Faisal Vawda) एक इवेंट में लग्जरी स्पोर्ट्स कार से पहुंचे और इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर ट्रोल किया गया. फैसल वावदा ने खुद को परेशानी में डाल दिया जब वे सोमवार को एक इवेंट में पीली रंग की स्पोर्ट्स कार में पहुंचे और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर होने लगीं. Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें कराची (Karachi) में हुई किंग्स सेंडिंग ऑफ सेरेमनी की हैं.

तस्वीरें वायरल होने के कुछ ही देर बाद लोगों ने ट्विटर पर फैसल वावदा को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'क्या फैसल वावदा की कार एक ट्रांसफॉर्मर में बदल जाएगी, यह सब मुझे पता है.' वहीं, एक दूसरे यूजर ने फैसल वावदा की एंट्री की तुलना फिल्म शूट से की और लिखा, ' फैसल वावदा (फेडेरल मिनिस्टर) एक फिल्म शूट के दौरान.'

वहीं, एक यूजर ने तो फैसल वावदा की लग्जरी कार को पीली टैक्सी बताया और लिखा, 'फेडेरल मिनिस्टर ने सादगी की मिसाल कायम कर दी.. टैक्सी चला के गुजर बसर कर रहे.' फैसल वावदा की ग्लैमरस एंट्री पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ' फैसल वावदा अपनी फिल्म के स्टार हैं.' यह भी पढ़ें- Swiggy से ऑर्डर कर के मंगाए खाने में मिला खून लगा बैंडेज, शख्स ने फेसबुक पर साझा किया अनुभव

एक तरफ जहां कई यूजर्स ने फैसल वावदा की आलोचना की तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने उनके ग्लैमरस लुक को लेकर तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, 'पूरी कैबिनेट में से सबसे स्टाइलिश मिनिस्टर'. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'फैसल वावदा का अपना एक स्टाइल है! हम उनकी किसी से तुलना नहीं कर सकते.'