पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का डांस हुआ वायरल, गौतम गंभीर ने शेयर किया मजेदार वीडियो
वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (Photo Credits: Twitter)

भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट से जूझ रही है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) के एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. गौतम गंभीर ने इस वीडियो पर मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है कि कोरोना तुम जहां भी हो सुन लो चिट्टा चोला. इस वीडियो में अस्पताल के डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते समय डांस कर रहे हैं और उनके साथ तालियां भी बजा रहे हैं. जिस गाने पर डॉक्टर नाच रहे हैं उस गाने के लिरिक्स में चिट्टी चोला शब्द है.

गौतम गंभीर ने इस वीडियो पर हैशटैग नया पाकिस्तान लिखा है. पाकिस्तान का यह वीडियो भारत में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. पाक के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'लोग कोरोना से मरें न मरें लेकिन इन डॉक्टर का डांस देखकर जरूर मर जाएंगे.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है.

गौतम गंभीर ने शेयर किया वीडियो-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में रविवार को कोरोनो वायरस के 386 नए मामले सामने आए. जिससे देश में COVID-19 रोगियों की कुल संख्या 5 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में COVID-19 की वजह से 14 लोगों की मौत हुई है, अभी तक इस महामारी से 86 लोगों की जान गई. इसमें कहा गया है कि अब तक 1,026 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 37 की हालत गंभीर बताई जा रही है.