भारत में हर साल, हजारों की संख्या लोग आत्महत्या कर लेते हैं. आत्महत्या के कारणों पर नजर डालें तो मानसिक तनाव, आर्थिक मजबूरी और पारिवारिक कारण देखा जाता है. लेकिन कोई जानवर आत्महत्या कर ले तो मन सवाल उठता है कि यह कैसे हो सकता है. लेकिन यकीन मानिए एक ऐसा पुल भी है जहां पर कुत्ते पहुंचने के बाद आत्महत्या कर लेते हैं.
मामला स्कॉटलैंड का है. जहां एक ऐसा पुल है जिससे कूदकर कई कुत्ते आत्महत्या कर चुके हैं. खबरों के मुताबिक इस पुल की उंचाई 50 फुट के करीब है. इस पुल से तकरीबन 600 कुत्तें कूदे जिसमें से 50 मर चुकें हैं. लेकिन अब तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है की आखिर क्या वजह है जो इस जगह पर आने के बाद कुत्ते खुद कूद जाते हैं. लगातार बढ़ती घटना के बाद इस पुल पर नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया है.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस घटना में किसी भूत का हाथ है. ऐसा माना जाता है कि इस किले में आज भी व्हाइट लेडी नामक महिला का भूत घूमता है. धार्मिक और दर्शन शास्त्र के अध्यापक पॉल ओवेंस अपना अनुभव साझा करते हुए कहते है कि जब वे एक बार पुल पर खड़े होकर निचे देख रहे थे तब उन्हें अहसास हुआ की किसी ने पीछे से पीठ पर उंगली से छुआ.
इस पुल से एक शख्स अपने बेटे को भी निचे फेंक कर खुद आत्महत्या करने की कोशिश कर चूका है. आज भी यह पुल एक पहेली बनकर लोगों के आगे खड़ा है. तो वहीं कुत्तों के आत्महत्या करने का राज आज भी जस- का- तस बना है.