King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. खासकर, सांपों (Snakes) की बात करें तो बरसात के मौसम में अक्सर सांप (Snake) अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सांपों को रेस्क्यू किए जाने से जुड़े कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ओडिशा के एक घर से 11 फुट लंबे खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) को रेस्क्यू किया गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही सांप को देखा गया, नागराज को रेस्क्यू करने और उसे वन्यजीवन में वापस भेजने के लिए वन अधिकारियों को बुलाया गया.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 11 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को ओडिशा के बंगरा गांव में स्थित एक घर से रेस्क्यू किया गया और बाद में उसे मयूरभंज में डुकरा वन्यजीव रेंज में छोड़ दिया गया. वीडियो में अधिकारियों को सांप को घर से बाहर ले जाते हुए दिखाया गया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गुलाबी साड़ी पहनकर महिला ने घर में छिपे रैट स्नेक को किया रेस्क्यू, हिम्मत और खूबसूरती के कायल हुए लोग
खतरनाक किंग कोबरा को किया गया रेस्क्यू
#WATCH | Odisha | 11-ft long King Cobra snake was rescued from a house in Bangra village yesterday and released into the Dukra wildlife range, in Mayurbhanj this morning
(Visuals Source: DFO) pic.twitter.com/rYsFtM63OQ
— ANI (@ANI) September 3, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय किंग कोबरा को रेस्क्यू कर अधिकारी उसे सावधानी पूर्वक घर से बाहर लाते हैं और उसे जंगल को वापस छोड़ने का इंतजाम कर रहे हैं. बारीपदा वन प्रभाग के पीथाबाटा रेंज के रेंज अधिकारी श्रीकांत मोहंती ने बताया कि सांप की लंबाई 11 फीट था और उसका वजन 6.7 किलोग्राम था. एक स्थानीय पशुचिकित्सक द्वारा जांच के बाद सांप को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि सांप एक मॉनिटर छिपकली का पीछा करते हुए घर के अंदर घुस गया था.