Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर रेंगने वाले जीव आशियाने की तलाश में लोगों के घरों में या वाहनों में जाकर छुप जाते हैं. बात करें सांपों (Snakes) की तो कई बार ये जीव लोगों के घरों में घुस जाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की हालत खराब हो जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर सांपों से जुड़े वीडियो भी देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला गुलाबी साड़ी पहनकर घर में छिपे खतरनाक सांप को नंगे हाथों से पकड़ती है. रैट स्नेक को महिला जिस तरह से पकड़ती है, उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इसके साथ ही महिला की हिम्मत और खूबसूरती को देखकर लोग उसके कायल भी हो गए हैं.
इस वीडियो को @saiba__19 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- चूहा खाने वाले सांप का रेस्क्यू... रैट स्नेक को उनका नाम उनके पसंदीदा भोजन में से एक चूहे से मिला है. दूसरे यूजर ने लिखा है- खतरों की खिलाड़ी. यह भी पढ़ें: King Cobra Video: ओडिशा के मयूरभंज में 11 फुट लंबा किंग कोबरा घर में घुसा, वन अधिकारीयों ने किया रेस्क्यू
गुलाबी साड़ी पहनकर महिला ने सांप को किया रेस्क्यू
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई महिला एक घर में छिपे खूंखार सांप को ढूंढकर उसे बाहर निकालने की कोशिश करती है. महिला सांप को पकड़कर उसे बाहर लाती है और उसके हाथ में सांप को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. वो सांप को पकड़कर जंगल की ओर बढ़ती है और उसे वहां खुला छोड़ देती है. महिला जिस तरह से हिम्मत दिखाते हुए सांप को रेस्क्यू करती है, उसे देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.