सबसे फेमस कार्टून सीरीज में से एक डोरेमॉन तमाम बच्चों का कभी फेवरेट हुआ करता था. इस कार्टून को देखकर बच्चे बड़े हुए हैं. फुजिको फुजिओ के इस कार्टून को काफी पसंद किया जाता रहा है. शो के किरदार नोबिता (Nobita), शिजुका (Shizuka) सुनियो (Suniyo) और जियान (Gian) सभी के दिलों पर राज करते रहें हैं. इन किरदारों को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ गई है. बच्चों के बीच पसंद किये जाने वाले इस कार्टून के कैरेक्टर नोबिता और शिकूजा ने शादी कर ली है. इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इमोशनल होते दिखाई दे रहें हैं.
दरअसल शो में नोबिता शिजूका को इम्प्रेस करने की कोशिश में रहता है. जबकि दोनों का झगड़ा होते रहता है. लेकिन अब कहानी आगे बढ़ चली है. डोरेमॉन की अगली फिल्म में दोनों शादी करने जा रहे हैं. साल 2014 में आई फिल्म का सीक्वल बन रहा है जिसका नाम है Stand by Me Doraemon 2.’
Februari ini, kisah hangat sepanjang masa kembali ke layar lebar. STAND BY ME Doraemon 2 mulai Februari 2021 hanya di bioskop. pic.twitter.com/LTN2tN3dAn
— CBI pictures (@CBIpictures) January 19, 2021
फैन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा
NOO THE WAY DORAEMON HAVE TEARS IN HIS EYES 😭❤️ AND #nobita getting married to Shizuka 🥺☁️🌈
PS : I DARE YOU SAY ITS JUST ANIMATION AND SEE ME YEETING YOU OUT OF THIS MF WORLD pic.twitter.com/5CVnlT3NxN
— ปิก้า (@sornmanoban) January 19, 2021
पोस्टर देख इमोशनल हुआ फैन
OMG LIKE SERIOUSLY. LIKE, I AM FEELING THE proudness & happiness of Doraemon! 🥺💟#Nobita #Shizuka 😭 pic.twitter.com/iqOYmvGuWQ
— Saari Ki Saari 🍂 (@DzAnanya) January 19, 2021
एक यूजर को अपने बचपन के दिन याद आए
when this release i’ll be sending off my childhood for the last time and i’ll literally get all emotional watching nobita marrying shizuka and doraemon there be looking so proud of him 🥺 pic.twitter.com/HDtSSc6QCY
— ᰔ — (@SH3NYU3) January 19, 2021
फ़िल्म के पहले पार्ट में लोगों ने नोबिता और डोरेमॉन की मुलाकात को दिखाया गया था. जहां दोनों नए नए अड्वेंचर का अनुभव करते दिखाई देते हैं. लेकिन अब अगली फिल्म में नोबिता और शिजूका की शादी दिखाई देगी. ये फिल्म जापान में पहले ही रिलीज हो चुकी है. CBI पिक्चर्स ने ट्वीट करके फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसके बाद फैंस ऐसे रियेक्ट कर रहें हैं.
लोगों के दिलों से जुड़ा होने के कारण तमाम लोग इस खबर पर अपना प्यार लुटाते दिखाई दिए. ये फिल्म फरवरी में इण्डोनेशिया में रिलीज होने जा रही है.