Manish Sisodia CBI Arrest: मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP
Manish Sisodia (Photo Credit : Twitter)

Delhi Deputy CM Manish Sisodia CBI Arrest: दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी. उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. आप ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. AAP दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. 12 बजे से प्रदर्शन शुरू होगा. Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी का तंज, कहा- शराब घोटाले में शामिल दुनिया के एकमात्र शिक्षा मंत्री होंगे

सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. सीबीआई के मुताबिक नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री व 14 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. मामले में मुंबई की एक निजी कंपनी के तत्कालीन सीईओ व 6 अन्य लोगों के खिलाफ 25 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

CBI के अनुसार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी 2023 को जांच में सहयोग करने के लिए सीआरपीसी की धारा 41-A के तहत नोटिस जारी किया गया था. हालांकि उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा. इसके बाद 26 फरवरी को उनसे पूछताठ की गई, इस दौरान उन्होंने टालमटोल भरे जवाब दिए और जांच में सहयोग नहीं किया. इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं.