Jhalawar: देश के कई हिस्सों में गर्मी (Heat) की तपिश से लोग बेहाल है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए वाटर पार्क (Water Park) पहुंचकर ठंडक का मजा लेते है. लेकिन कभी कभी मस्ती के दौरान थोड़ी सी लापरवाही (Negligence) भी भारी पड़ सकती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के झलवाड़ (Jhalawar) में सामने आया. यहां के मुकुंदरा वाटर पार्क और रिसॉर्ट में छुट्टी का आनंद लेने पहुंचे एक युवक को स्लाइडर की चोट लग गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया. कैमरे में कैद हुई अदृश्य शक्ति, कपल ने किया अपने बच्चे की पलंग के पास भूत देखे जाने का दावा (Watch Viral Video)
आपको बता दें कि राजस्थान में गर्मी इस वक्त अपने चरम पर है. ऐसे में कुछ युवक-युवतियां छुट्टी का मजा लेने के लिए मुकुंदरा वाटर पार्क में कुछ पहुंचे थे. इन्हीं में से एक युवती वाटर पार्क के ऊंचाई वाली स्लाइड से स्लाइडिंग करती हुई नीचे आ रही थी, उसी दौरान स्लाइड के टेल पर खड़े युवक का ध्यान भटक गया. स्लाइडिंग प्लेट पर तेज रफ्तार में नीचे आई युवती के स्लाइडर ने युवको को टक्कर मार दी. हादसे में युवक के सिर चोट लग गई. घायल होने की वजह से वह पानी में डूबने लगा.
वाटर पार्क में जाने से पहले ये वीडियो जरूर देखें। कभी भी स्लाइड के आगे खड़े ना हो। छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। झालावाड़ के मुकुन्दरा वाटर पार्क की घटना।#Rajasthan #Jhalawarh pic.twitter.com/QLabPsblKL
— Tahir Ahmed khilji (طاہر احمد خلجی) (@Tahir_Ahmed_k) May 30, 2022
डूबते युवक को देखकर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने घायल युवक को तुरंत पानी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. अब युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह घटना लापरवाही े चलते हुई, मौज मस्ती के दौरान सावधानी बरतने से इस हादसे को टाला जा सकता था.