नवी मुंबई: मगरमच्छ (Crocodile) एक ऐसा जलीय प्राणी है जो पानी के आस-पास आनेवाले जानवरों या इंसानों का पल भर में शिकार कर सकता है. अगर ये रिहायशी इलाकों (Residential Areas) के आस-पास अपना डेरा जमा ले तो यह वहां रहने वाले अन्य लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है. हाल ही में नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक सीवर से विशाल मगरमच्छ को रेस्क्यू (Crocodile Rescue) किया गया है. सालों से इस सीवर (Sewer) में डेरा जमाए इस विशाल मगरमच्छ को देखकर लोगों के होश उड़ गए. ठाणे वन विभाग (Thane Forest Range) के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को नवी मुंबई के बेलापुर (Belapur) इलाके में स्थित एक सीवर से मगरमच्छ को बचाया गया था. मगरमच्छ की लंबाई 6.43 फुट और वजन 35.4 किलोग्राम बताया जा रहा है.
यहां के स्थानीय लोगों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्हें पता चला कि यह मगरमच्छ कई सालों से नवी मुंबई के सीवर और खाड़ियों में घूम रहा था. इस मगरमच्छ के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. नवी मुंबई सिटी नाम के एक ट्विटर पेज द्वारा मगरमच्छ का वीडियो शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- नवी मुंबई के एनएमएमसी हेड ऑफिस के पास सीवुड्स क्रीक एरिया के पास मगरमच्छ को देखा गया. यह भी पढ़ें:Crocodile Eats Tourist's Shoe: भोजन समझकर फ्लोरिडा के चिड़ियाघर में मगरमच्छ ने खाए पर्यटक के जूते, हालत बिगड़ी तो करानी पड़ी सर्जरी, देखें Pics
देखें वीडियो-
Crocodile 🐊 spotted in Seawoods Creek area near NMMC Head Office, Navi Mumbai.#navimumbai #crocodile #mangroves pic.twitter.com/qcMNz2QWNQ
— Navi Mumbai City (@NaviMumbaiCity) February 17, 2021
वहीं विभाग का कहना है कि मगरमच्छ एक क्रीक में घूमता था और बाद में मछली पालन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक कृत्रिम तालाब में निवास करता था. अधिकारी की मानें तो मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए रविवार को सीवर में एक जाल पिंजरा स्थापित किया गया और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किए जाने के बाद उसकी चिकित्सीय जांच की जाएगी और फिर किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा.