
नागपुर, महाराष्ट्र: अगर आप पानीपुरी के जबरदस्त शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए किसी सपने से कम नहीं! नागपुर के एक पानीपुरी विक्रेता ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसा ऑफर दिया है कि सुनते ही मुंह में पानी आ जाए.
ऑफर नंबर 1: सिर्फ ₹99,000 देकर आप जिंदगीभर अनलिमिटेड पानीपुरी खा सकते हैं! यानी एक बार पैसा दो और फिर बिना जेब में हाथ डाले मजे करो.
ऑफर नंबर 2: अगर आपकी भूख और हिम्मत दोनों मजबूत हैं, तो 151 पानीपुरी एक ही बार में खाकर आप ₹21,000 का इनाम जीत सकते हैं! पर ध्यान रहे, टफ कॉम्पिटिशन है – दिल और पेट दोनों मजबूत होने चाहिए.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Panipuri vendor in Nagpur offers unique discounts such as unlimited lifetime Panipuri for Rs 99,000 or a reward of Rs 21,000 on eating 151 Panipuris in one sitting to attract customers. pic.twitter.com/pebmO2crx3
— ANI (@ANI) February 14, 2025
इस अजीबोगरीब ऑफर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया बता रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया चैलेंज के तौर पर ले रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कितने लोग पानीपुरी के लिए ₹99,000 खर्च करने को तैयार हैं और कितनों की हिम्मत 151 पानीपुरी खाकर इनाम जीतने की होगी!
तो नागपुर वालों, क्या आप इस पानीपुरी चैलेंज के लिए तैयार हैं?