मुंबई: जिस जहरीले Rattle Viper ने मां-बेटी को डसा, उसी सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गईं दोनों, फिर जो हुआ...
सांप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: आपने जहरीले सांप (Poisonous Snake) के डसे जाने की कई घटनाएं पढ़ी, देखी या सुनी होंगी. आमतौर पर सुनने में यही आता है कि सांप के काटे जाने की ज्यादातर घटनाओं में शरीर में जहर (Poison) फैल जाने की वजह से पीड़ित की मौत हो जाती है या फिर समय पर इलाज मिल जाने पर उसकी जान बच जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि जिस शख्स को सांप ने काट लिया हो, वही शख्स उसे जिंदा पकड़कर अस्पताल (Hospital) पहुंच जाए. जी हां, मायानगरी मुंबई (Mumbai) में हाल ही में एक ऐसी ही घटना घटी है, जो अपने आप में बेहद अनोखी और हैरान करने वाली है.

मुंबई में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश (Rainfall) से जन-जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा. बारिश से सराबोर मुंबई में सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि जीव-जंतु भी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की तलाश में भटकने लगे. इसी बीच धारावी में रैटल वाइपर (Rattle Viper) नाम का एक खतरनाक और जहरीला सांप पहुंच गया. उसने एक घर में घुसकर मां-बेटी (Snake Bite Mother and Daughter) को डस लिया, लेकिन सांप के डसने के बाद जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था. दरअसल, सांप के काटे जाने के बाद मां ने हिम्मत नहीं हारी और उसने उस जहरीले सांप को पकड़ लिया और फिर मां-बेटी उसे लेकर अस्पताल पहुंच गईं.

बताया जाता है कि धारावी बस डिपो के पास सुल्ताना खान नाम की एक महिला अपनी 18 साल की बेटी तैशीन खान के साथ रहती है. बीते रविवार की सुबह जब महिला की बेटी तैशीन दरवाजे पर खड़ी थी, तभी रैटल वाइपर ने आकर उसे डस लिया. बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां सुल्ताना उसकी मदद के लिए दौड़ी, लेकिन सांप ने उसे भी डस लिया. मां-बेटी को काटने के बाद सांप वहां से निकलता, इससे पहले ही महिला ने उसकी पूंछ पकड़ ली और उसे अपने कब्जे में ले लिया. सांप को पकड़ने के बाद मां-बेटी ने फौरन टैक्सी बुलाई और अस्पताल पहुंच गईं. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: लाइव शो के दौरान कोबरा सांप के काटने से हुई शख्स की मौत, सपेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अस्पताल में जब महिला जिंदा सांप को लेकर पहुंची तो वहां मौजूद लोग भी इस नजारे को देखकर घबरा गए. इसके बाद महिला ने बताया कि सांप ने उसे और उसकी बेटी को डस लिया है, इसलिए वो सांप को जिंदा पकड़ कर लाई है ताकि तुरंत इलाज शुरु किया जा सके.

बता दें कि इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरों ने मां-बेटी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया और दोनों का इलाज शुरू कर दिया. गौरतलब है कि डॉक्टरों ने सांप पकड़ने वाली टीम को सांप दिखाकर तुरंत उसके जहर के बारे में पता लगा लिया और उसके हिसाब से एंटीबायोटिक देकर जहर का असर कम करके मां-बेटी की जान बचा ली.