छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक शख्स को सांप के साथ खेलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, बुधवार की शाम छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker Didtrict) के पखांजूर इलाके (Pankhanjur area) में एक सपेरे द्वारा आयोजित लाइव शो के दौरान कोबरा सांप के काटने से एक शख्स की मौत हो गई. सांप के दंश से दम तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेश मंडल (Suresh Mandal) के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक शो के दौरान बेनीराम नाम के सपेरे ने (snake charmer) कोबरा सांप को 37 वर्षीय सुरेश मंडल के गले में लपेट दिया, जिसके बाद सांप ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई.
पखांजूर स्टेशन हाउस ऑफिसर शरद दुबे (Sharad Dubey) का कहना है कि बुधवार को पखांजूर बाजार में बेनीराम नाम का सपेरा सांप के साथ लाइव शो कर रहा था. उस दौरान उसने दावा किया कि वो सांपों का विशेषज्ञ है और किसी भी तरह के सांप को अच्छी तरह से नियंत्रित कर सकता है, चाहे सांप कितना भी जहरीला क्यों न हो. अपने इस दावे के साथ उसने सुरेश मंडल नाम के शख्स के गले में सांप को लपेट दिया. जिसके बाद देखते ही देखते कोबरा ने उस व्यक्ति के बाएं कंधे पर डस लिया.सांप के काटते ही शख्स जमीन पर गिर पड़ा. यह भी पढ़ें: सांप और मगरमच्छ में हुई जबरदस्त लड़ाई, अजगर ने उसे निगला, देखें वायरल तस्वीरें
शरद दुबे ने बताया कि उस सपेरे ने यह दावा किया कि घबराने की कोई बात नहीं है, वो मंत्रों की मदद से सांप के जहर को बाहर निकाल देगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और पीड़ित शख्स ने दम तोड़ दिया. पीड़ित की मौत होते ही इस लाइव शो को देखने वाले दर्शकों और स्थानीय लोगों ने सपेरे को धर दबोचा. पहले उन लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
गौरतलब है कि जब लोगों को लगा कि पीड़ित शख्स सांप के काटे जाने के बाद बेहोश है तो वो उसे पास ही के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.