सांप और मगरमच्छ में हुई जबरदस्त लड़ाई, अजगर ने उसे निगला, देखें वायरल तस्वीरें
मगरमच्छ को निगलता हुआ अजगर, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

अजगर और मगरमच्छ दोनों रेंगनेवाले खतरनाक प्राणी हैं. दोनों के चंगुल में जो भी फंसता है वो अपनी जान से हाथ धो बैठता है. लेकिन जब मगरमच्छ और विशाल अजगर के बीच जंग हो रही हो तो सभी यही कहेंगे की दोनों में से मगरमच्छ जीतेगा क्योंकि वो अजगर के मुकाबले बहुत फुर्तीला होता है और उसके मुंह का आकार बहुत बड़ा और दांत तेज धार वाले होते हैं. मगरमच्छ एक बार में ही अपने नुकिलें दांतों से विशाल अजगर को चबाकर खत्म कर सकता है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि अजगर ने विशाल मगरमच्छ को खड़े निगल लिया. अजगर और मगरमच्छ के बीच हुई घमासान लड़ाई को कैमरे में कैद कर लिया गया. ये ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े ओलिव पाइथन सांप की तस्वीरें है जो ऑस्ट्रेलिया के ताजे पानी के मगरमच्छ को खा रहा है. सोशल मीडिया पर इस लड़ाई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग इन्हें देखकर हैरान है कि मगरमच्छ के बड़े जबड़े और तेज दांत होने के बावजूद एक आलसी से अजगर से कैसे हार सकता है. आपको अगर हमारी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो आप तस्वीरें देख सकते हैं.

इन तस्वीरों को GG Wildlife Rescue Inc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं की किस तरह से अजगर धीरे-धीरे मगरमच्छ को पूरा निगल गया. इसे देखने के बाद सभी हैरान हैं. इन तस्वीरों को अब तक 18 हजार लोग देख चुके हैं, 19 हजार लोग कमेंट्स कर चुके हैं और 36 हजार लोग शेयर कर चुके हैं. इन तस्वीरों को मार्टिन मुलर ने लिया है, जो माउंट ईसा क्वींसलैंड की रहने वाली हैं.