VIDEO: इंदौर में नशेड़ी ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, भागकर बचानी पड़ी जान
(Photo Credit : Twitter)

10 अप्रैल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक पुलिस वाले की बेरहमी से पिटाई करने का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. गाड़ी टकराने के विवाद में एक नशे में धुत्त शख्स ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो गया. पुलिसकर्मी को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. वायरल वीडियो एरोड्रम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Viral Video: नया कारोबार शुरू करने से पहले पिता ने ट्रक पर लगाई बेटी के पैरों की छाप, इमोशनल वीडियो वायरल

यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है. नशेड़ी ने जिस पुलिस जवान को पिटा है उसका नाम जयप्रकाश जायसवाल बताया जा रहा है. उसकी तैनातीगांधीनगर थाने में है. जय प्रकाश जायसवाल अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने परिजनों को लेने रेलवे स्टेशन जा रहे थे. रास्ते में व्यंकटेश नगर में रहने वाला दिलीप प्रजापत अपनी पत्नी के साथ जा रहा था. इसी दौरान आरक्षक जय प्रकाश और दिलीप प्रजापति की गाड़ी आपस मे टकरा गई, जिसपर दोनों में विवाद हो गया.

विवाद के दौरान दोनों के बीच शुरुआत में तो जमकर कहासुनी हुई, लेकिन फिर नशे में धुत्त युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. युवक, पुलिसकर्मी को डंडे से पिटने लगा. पुलिसकर्मी  को किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा. इस दौरान कई  लोग घटना को अपने कैमरे में कैद करने में लगे रहे. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम दिनेश प्रजापति निवासी व्यंकटेश विहार कॉलोनी है. वह मजदूरी करता है. वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है.