शिकारी की ताकत के आगे हार गई मां की ममता, खूंखार तेंदुए से बच्चे को बचाने में नाकाम रही मां जेब्रा (Watch Viral Video)
मां जेब्रा के सामने तेंदुए ने किया बच्चे का शिकार (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल में हमेशा एक ही कानून चलता है कि यहां जिंदा सिर्फ वही रहेगा, जिसके पास ताकत होती है और जो शातिर शिकारी होता है. जंगल के इस नियम को किसी इंसान ने नहीं बनाया है, बल्कि यह प्रकृति का नियम है. यही वजह है कि अक्सर जंगल में उन्हीं जानवरों का राज चलता है, जो ताकतवर और बेरहम शिकारी होते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मां (Mother) की ममता शिकारी तेंदुए (Leopard) के सामने हार गई. वीडियों में मां जेब्रा (Zebra) के आंखों के सामने ही शिकारी तेंदुआ उसके बच्चे को अपना शिकार बना लेता है और मां बेबस होकर अपने बच्चे की मौत का तमाशा देखती रह जाती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cruel.nature.clip नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. इस खौफनाक नजारे को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि अब समझ आया कि इसे जंगल का बेरहम शिकारी लोग क्यों कहते हैं? यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे साही को बचाने के लिए शिकारी तेंदुए से भिड़ गए उसके माता-पिता, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

मां जेब्रा के सामने तेंदुए ने किया उसके बच्चे का शिकार

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुए ने जेब्रा के बच्चे को गर्दन से दबोच लिया है और उसकी मां उसके पास खड़ी होकर बेबस नजर आ रही है. यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक मां जहां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करती है तो वहीं मां जेब्रा अपने बच्चे को मौत में मुंह में देखकर भी शांत खड़ी नजर आ रही है. इस दौरान एक लम्हा ऐसा भी आता है जब बच्चा खुद अपनी जान बचाने के लिए उसकी पकड़ से आजाद हो जाता है, लेकिन अफसोस उसी दौरान दूसरा तेंदुआ आकर उसकी गर्दन दबोचकर उसका काम तमाम कर देता है.