किसी ने सच ही कहा है प्रेम की भाषा जानवर भी समझते हैं. अब तक आपने सुना होगा की बंदर इंसानों की तरह चालाक जानवर होते हैं. लेकिन आपने ये कभी नहीं सुना होगा कि बंदरों में इंसानों की तरह प्यार और इमोशंस होते हैं. हरियाणा के एक गांव में बंदर ने खेलने के लिए बच्चे दो साल के बच्चे को किडनैप कर लिया. शुरू में तो बच्चा बंदर के साथ खेलने से डरता है लेकिन, बंदर का सहज स्वभाव देख कर बच्चा भी बंदर के साथ खेलने लगता है और वो पूरी तरह से बंदर के साथ घुल मिल जाता है. उन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे दोनों एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं.
सोशल मीडिया पर बंदर और बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर बच्चे के माथे पर किस करता हुआ, उसके सर से जुएं निकालता हुआ दिखाई दे रहा है. राह चलती हुई एक महिला बंदर के पास बच्चे को देख कर घबरा जाती है और उसे उठाने की कोशिश करती है. लेकिन बंदर बच्चे को अपनी बाहों में भर लेता है और उसे छोड़ने से मना कर देता है. बच्चा भी बंदर की गोद में अपने आपको महफूज महसूस कर रहा है. वो महिला के पास जाने के लिए थोड़ी भी मशक्कत नहीं कर रहा है. बच्चे को भी बंदर के साथ खेलने में मजा आ रहा है. बच्चे को बंदर के पास देख कर पहले तो बच्चे की मां परेशान हो गई लेकिन बच्चे को लेकर बंदर के प्रोटेक्टिव बिहेवियर को देख कर शांत हो गई. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें: कुत्ते का बच्चा समझकर लाया घर, जब असलियत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन
इस बंदर ने बच्चे को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. हालांकि बंदर के कब्जे में बच्चे को देख घर वालों को डर था कि कहीं बंदर बच्चे को कोई नुक्सान न पहुंचाए. लेकिन बंदर ने ऐसा नहीं किया. इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि गली की सड़क पर बैठा बंदर मासूम के साथ मिलकर किस तरह से मौज मस्ती कर रहा है.