कुत्ते का बच्चा समझकर लाया घर, जब असलियत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन
बैम्बू रैट (Photo Credits: Media.weibo.cn)

चीन से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, एक चीनी अखबार के मुताबिक, एक आदमी ने कुत्ते के एक छोटे से बच्चे को गोद लिया और उसे अपने साथ घर ले आया, लेकिन जब उसे उस नन्हे से जानवर की हकीकत पता चली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई.  नन्हे जानवर को  घर लाने के बाद उस व्यक्ति को यह पता चला कि वो जिसे कुत्ते का बच्चा समझकर घर ले आया है हकीकत में वो एक चूहा है. चीनी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब वो व्यक्ति कुत्ते के बच्चे को घर ले आया तो, उसका पेट दूसरे कुत्तों से बेहद अलग था. वो न तो दौड़ पाता था और न ही उसके बाल बढ़ रहे थे.

गोद लिए हुए इस जानवर के अलग लक्षणों पर गौर करने के बाद व्यक्ति ने उसकी जांच कराने का फैसला किया, जिसके बाद उसे पता चला कि उसने जिस जानवर को गोद लिया है वो कुत्ता नहीं बल्कि एक बैम्बू रैट है. यह एक खास किस्म का निशाचर चूहा है, जो दक्षिणी चीन में पाया जाता है और वो सिर्फ बांस खाता है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, चीन में रहने वाला वह व्यक्ति अकेला रहता था, इसलिए उसने एक कुत्ते के बच्चे को गोद लिया. लेकिन जैसे-जैस वक्त गुजरता गया उसे अपने पालतू जानवर पर शक होने लगा और उसने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से पूछा कि ये कौन सा जानवर है. जब उसे अपने पालतू जानवर की हकीकत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. यह भी पढ़ें: आशीर्वाद दिलाने के लिए 5 महीनें की बच्ची के गले में लपेटा कोबरा, डसने से हुई मौत

अपने पालतू जानवर की हकीकत पता चलने के बाद उस शख्स ने बैम्बू रैट को किसी और को देने का फैसला किया, क्योंकि वो उसकी देखभाल के बारे में कुछ भी नहीं जानता था. बता दें कि चीन में ऐसी अजीबो-गरीब घटना पहली बार सामने नहीं आई है, इससे पहले भी किसी ने कुत्ता बताकर भालू बेच दिया था.