केले के पत्ते पर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का बंदर ने उठाया लुत्फ, मजेदार वीडियो जमकर हो रहा है वायरल (Watch Viral Video)
शादी में खाने का लुत्फ उठाता बंदर (Photo Credits: Instagram)

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने बंदरों के कई मजेदार वीडियो तो देखे ही होंगे. जी हां, बंदर मिजाज से इतने ज्यादा शैतान होते हैं कि वो आम लोगों की नकल उतारने से लेकर उनके खाने पीने की चीजों तक को पलक झपकते ही छीनने में माहिर होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बंदर का बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) केले के पत्तों (Banana Leaf) पर परोसे गए अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का मजे से लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इसे देखने के बाद आप भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे.

इस मजेदार वीडियो को The Better India नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं, वैसे आप क्या सोचते हैं? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 25 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बंदर के इस वीडियो को देखकर लोगों को शादी-ब्याह में मिलने वाले दावत के भोजन की याद आ गई है.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Better India (@thebetterindia)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर केले के पत्ते पर परोसे गए लजीज पकवानों का जमकर स्वाद ले रहा है. बंदर एक-एक व्यंजन को बड़े ही चाव से खा रहा है और उसे जो पसंद नहीं आ रहा है उसे वह केले के पत्ते से नीचे गिरा दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- अद्भुत! यह एक ऐसी मजेदार चीज है, जिसे मैंने इस साल देखी है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.