Mithun Chakraborty Wallet Stolen: झारखंड के निरसा विधानसभा में एक रैली के दौरान अभिनेता से बीजेपी नेता बने मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने उनके पर्स पर हाथ साफ कर दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच से एक पार्टी सदस्य माइक द्वारा लोगों से कह रहा है कि अगर किसी ने मिथुन दा का पर्स गलती से ले लिया है, तो कृपया उसे वापस कर दें. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मिथुन को उनका पर्स वापस मिला या नहीं.
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में निरसा पहुंचे थे. मिथुन ने सोमवार को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भी एक बड़ा रोड शो भी किया था. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों, खासकर महिलाओं, ने हिस्सा लिया.
झारखंड में भाजपा के रोड शो के दौरान मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी
Mithun Chakraborty went to Jharkhand for campaigning, and someone stole his wallet! 😭😭😭😭 pic.twitter.com/tVk5wmTPJv
— Prayag (@theprayagtiwari) November 12, 2024
मिथुन चक्रवर्ती झारखंड में BJP का चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे
मिथुन चक्रवर्ती झारखंड में BJP का चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
लेकिन खेल तब हो गया, जब किसी ने मिथुन का पर्स चोरी कर लिया.
सुनिए.. कैसे मिथुन का पर्स वापस करने की अपील की जा रही है 👇 pic.twitter.com/HeyL0blJ78
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) November 12, 2024
इस दौरान रोड शो गोपालपुर, रक्खामाइंस और जादूगोड़ा जैसे क्षेत्रों से गुजरा. इसके बाद मिथुन घाटशिला के दाहिगोरा सर्कस मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान मिथुन ने जनता से अपील की कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी, तो वे फिर से यहां का दौरा करेंगे. उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, "अगर आप चमत्कार देखना चाहते हैं, तो बीजेपी को वोट दें."
इसी बीच, मिथुन के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले महीने कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में एक बीजेपी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कुछ भड़काऊ बयान दिए थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, जो बीजेपी की सदस्यता अभियान को लॉन्च करने पहुंचे थे. पहली एफआईआर बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में और दूसरी एफआईआर बऊबाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मिथुन के बयान से समाज में अस्थिरता फैल सकती है.
बता दें, झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर मतदान 13 और 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.