दिक्कत में इमरान: मौलाना फजल-उर-रहमान ने खोला मोर्चा, क्या फिर एक बार होगा तख्तापलट?
पाक पीएम इमरान खान (Photo Credit-IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व को इस हफ्ते एक मौलाना के मार्च से चुनौती मिल रही है. मौलाना फजल-उर-रहमान, खान के इस्तीफे की मांग के साथ हजारों समर्थकों के संग राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में मार्च करेंगे. रहमान का दावा है कि प्रधानमंत्री ने पिछला चुनाव नहीं जीता था, बल्कि ताकतवर फौज ने उनका ‘चयन’ किया था.

खान ने इस आरोप का खंडन किया है लेकिन पाकिस्तान के विपक्ष ने जुलाई में 2018 के चुनाव से पहले ही देश भर में इसे फैला दिया था. रहमान ने मार्च से पहले पत्रकारों से कहा कि इस सरकार के जाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. सबसे बड़ी इस्लामी पार्टियों में शुमार जमीयत उलेमा-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के अध्यक्ष रहमान ने कहा कि पाकिस्तान को वापस लोकतांत्रिक राह पर लौटाने के लिए इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

यह भी पढ़ें : इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी का बेतुका बयान- पाकिस्तान में प्रदूषण के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

जेयूआई-एफ ‘आज़ादी मार्च के लिए देशभर से समर्थकों को जुटा रही है. यह मार्च इस्लामाबाद की ओर बढ़ेगा जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. रहमान बुधवार को लाहौर में थे और बृहस्पतिवार शाम तक इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं. उधर, प्रधानमंत्री खान खुद ऐसी परिस्थितियों से वाकिफ हैं. 2014 में विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंने इस्लामाबाद में महीनों तक प्रदर्शनों का आयोजन किया था, लेकिन सरकार गिराने में नाकाम रहे थे.

जेयूआई-एफ मदरसों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को जुटाने की कुव्वत रखती है और उसका अशांति पैदा करने का इतिहास है. इसे देखते हुए प्रशासन ने राजधानी के राजनयिक इलाके को सील कर दिया है. खान 2018 से भ्रष्टाचार रोधी एजेंडा चला रहे हैं.

उन्होंने डीजल का लाइसेंस देने में हुए भ्रष्टाचार में रहमान की कथित संलिप्पता को लेकर उन्हें ‘मौलाना डीज़ल’ कहा था. रहमान 2018 के चुनाव में खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार से हार गए थे. इस मार्च से पहले, देशभर के कारोबारियों ने दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी जिससे खान पर दबाव और बढ़ा है. रहमान चाहते हैं कि खान पद छोड़ें और ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ चुनाव हों.