Manvi Taneja Viral Video: भारत भावनाओं से भरा एक विशाल देश है. इस पवित्र भूमि में रिश्तों और परिवार का बहुत महत्त्व है. यहां शादी को दो दिलों का संगम और दो परिवारों का मिलन माना जाता है. बहरहाल, पिछले कुछ सालों में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है. लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर अभी भी बहुत लोगों में भ्रम और विरोध की भावना है. इसी मुद्दे पर भारतीय मॉडल और टीवी पैनलिस्ट मानवी तनेजा का एक बयान आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को “टेस्ट ड्राइव” से तुलना की, अर्थात् जैसे कोई व्यक्ति गाड़ी को खरीदने से पहले उसका टेस्ट ड्राइव करता है वैसे ही कुछ लोग रिश्तों को आज़माने के लिए इस तरह के संबंध अपनाते हैं. यह बयान भारतीय सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों के संदर्भ में कई लोगों के लिए अस्वीकृति का कारण बना है.
Manvi Taneja तनेजा का यह बयान कई लोगों के लिए सही नहीं है, क्योंकि उन्होंने मानव संबंधों को इस तरह वस्तु की तरह व्यक्त किया, जिसे आज़माया या परखा जा सके. आइये देखते है क्या कहा मानवी ने.
ये पूरा वीडियो रहा देखिए pic.twitter.com/Dy3D8sfogz
— Prakash Damor (@Prakash26437831) August 5, 2025
कई लोगों को ये बयान उचित नहीं लगा और उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी
Ye kaha ki hai manvi taneja ye shayad bhul gai hai pahle ye maryada me rahe .
— Ranjan Yadav (@RANJANYADAV2024) August 5, 2025
एक यूजर ने उनके मॉडल होने पर प्रश्न किया
This lady calls herself a model, i have not seen any of her movie till now, she also says that those who drinks alcohol is not an alcoholic.
— Surya 123 (@mahalid07) August 5, 2025
गाड़ी और पती में कोई अन्तर नहीं है?
क्या बात कह रही हो Manvi taneja शादी, से पहले test ड्राइव 😆 गाड़ी और पती में कोई अन्तर नहीं है...एक गाड़ी पसंद नहीं आयी तो दूसरी, तीसरी, चौथी और जरूरत पडी तो पांचवी...क्या संस्कार है...यही सब बकवास बाते तो हमारे समाज को गंदा किया हुवा है...मतलब कुछ भी बोल दो छि है 😡😡
— 🇮🇳👊देश की खातिर देश के लिए 👊🇮🇳 (@Manu0158) August 4, 2025
यह विवाद केवल मानवी तनेजा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने समाज में आधुनिक और पारंपरिक सोच के बीच की टकराहट को एक बार फिर उभारा. यह चर्चा इस बात को भी रेखांकित करती है कि आज के समय में भारतीय समाज किस तरह तेजी से बदल रहा है.










QuickLY