Viral News: भारत में हर राज्य में पुलिस विभाग (Police Department) अपने सोशल मीडिया (Social Media) गेम को मजबूत बनाने के लिए हर दिन काम करते हैं. पुलिस विभाग सुरक्षा परामर्श, ट्रैफिक अपडेट और नोटिस जारी करने के अलावा आधिकारिक पुलिस ट्विटर हैंडल पर मिलने वाली शिकायतों को भी सुनता है और उसका समाधान करता है. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का ट्विटर हैंडल लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहता है और सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीम्स व चुटकुले शेयर करता है, तो वहीं इस मामले में पंजाब, असम और राजस्थान पुलिस विभाग भी बहुत पीछे नहीं है.
हालांकि पुलिस विभाग के ट्विटर हैंडल से शेयर किए जाने वाले अजीबो-गरीब ट्वीट्स और मजाकिया अंदाज में दिए गए जवाब कई बार वायरल हुए हैं. सोशल मीडिया की इस दौड़ में एक बार फिर से पंजाब पुलिस (Punjab Police) शामिल हो गई है. दरअसल, एक शख्स ने दावा किया कि उसने एक महिला को आई लाइक यू का मैसेज भेजा, जिसके बाद उसके पति ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी. शख्स ने अपनी सुरक्षा की चिंता जाहिर करते हुए पंजाब पुलिस से मदद मांगी.
मदद मांगने वाले शख्स ने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया. सुशांत दत्त नाम के शख्स ने ट्वीट में लिखा था- सर मैंने किसी को आई लाइक यू मैसेज भेजा, जिसके बाद उसका पति आया और कल रात मुझे बुरी तरह से पीटा, यहां तक कि मैंने उससे बार-बार माफी भी मांगी, लेकिन अब मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है. कृपया मेरी मदद करें और मेरे जीवन को सुरक्षित करें, आज फिर से वो हमला कर सकते हैं. #PS D-Division Amritsar."
इस ट्वीट के जवाब में पंजाब पुलिस ने लिखा- सुनिश्चित नहीं है कि आप एक महिला को अपना अवांछित मैसेज भेजकर उससे क्या उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके पति को आपको पीटना नहीं चाहिए था, बल्कि उन्हें इस मामले की हमसे रिपोर्ट करनी चाहिए थी, तब हम आपकी कानून की सही धाराओं के तहत सेवा करते. इन दोनों अपराधों पर कानून के अनुसार उचित ध्यान दिया जाएगा.
पंजाब पुलिस का जवाब
Not sure what you were expecting on your unwarranted message to a woman, but they should not have beaten you up. They should have reported you to us and we would have served you right under right sections of law.
Both these offences will be duly taken care of as per law! https://t.co/qGmXNvubcO
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) July 19, 2022
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं एक फॉलो-अप ट्वीट में शख्स को शिकायत दर्ज कराने के लिए पास के पुलिस स्टेशन में जाने का सुझाव दिया गया है. पंजाब पुलिस के इस जवाब को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह ट्वीट वायरल हो रहा है.