नदी के अंदर बड़े पत्थर पर लैपटॉप रखकर काम करता दिखा शख्स, Viral Video देख चकराया लोगों का माथा
नदी में लैपटॉप पर काम करता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Work From River Viral Video: कोरोना काल के दौरान अधिकांश कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने की सुविधा दी और आज भी कई लोग वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं. वैसे तो आपने घर पर रहकर लोगों को लैपटॉप (Laptop) पर दफ्तर का काम करते हुए देखा ही होगा, जबकि कई लोग घूमते-फिरते हुए भी ऑफिस के काम निपटाते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे कई लोग पब्लिक प्लेस पर भी देखने को मिल जाते हैं जो अपना काम लैपटॉप पर करते हुए नजर आते हैं, लेकिन क्या आपने किसी को नदी (River) के बीचो-बीच पानी में बैठकर लैपटॉप पर काम करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स नदी में एक बड़े से पत्थर पर लैपटॉप रखकर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो इंस्टाग्राम पर @social_formula नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- यह शख्स रिमोट लोकेशन पर काम करने का विनर है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स चिंतित नजर आ रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि आप दूसरों के लिए उदाहरण मत बनो, नहीं तो कल को हमारी भी ट्रिप डिस्टर्ब हो जाएगी. यह भी पढ़ें: Work From Traffic: ट्रैफिक में काम करती दिखी महिला, स्कूटी चलाते समय मोबाइल पर अटेंड की ऑनलाइन मीटिंग (Watch Video)

नदी में बैठकर लैपटॉप पर काम करता शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE SOCIAL FORMULA (@social_formula)

वीडियो देखने में किसी झरने का लग रहा है, क्योंकि कैमरे के घूमने पर जो लोकेशन दिख रहा है वो कोई टूरिस्ट प्लेस जैसा नजर आ रहा है. जब कैमरा नदी की तरफ घूमता है तो देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी में बैठा है और उसने अपना लैपटॉप एक बड़े से पत्थर पर रखा है. यहां बैठकर वो अपने लैपटॉप पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. लैपटॉप पर काम करने के साथ-साथ वो फोन भी चला रहा है.