Work From Traffic: ट्रैफिक में काम करती दिखी महिला, स्कूटी चलाते समय मोबाइल पर अटेंड की ऑनलाइन मीटिंग (Watch Video)
वर्क फ्रॉम ट्रैफिक (Photo Credits: X)

Work From Traffic Viral Video: दफ्तर में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी अपना काम खत्म करने के बाद घर जाते हैं, जबकि कई लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करते हैं, लेकिन क्या आपने किसी को ट्रैफिक (Traffic) में काम करते हुए देखा है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला स्कूटी चलाते समय दफ्तर का काम करती दिखाई दे रही है. महिला ट्रैफिक में अपने मोबाइल पर मीटिंग अटेंड कर रही है, जिसे देखकर लोग इसे वर्क फ्रॉम ट्रैफिक (Work From Traffic) बता रहे हैं. इस वीडियो को @son46982817chan नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ लिखा है- ट्रैफिक से काम, बेंगलुरु में एक सामान्य दिन...

वीडियो में एक महिला हाथ में मोबाइल लिए स्कूटर पर बैठी नजर आ रही है. महिला के मोबाइल स्क्रीन को देखकर ऐसा लगता है, जैसे वो ऑनलाइन मीटिंग अटेंड कर रही है. इसके बाद इस नजारे को कैद करने वाला कैमरा जब सड़क के ट्रैफिक की ओर मुड़ता है तो लंबा जाम दिखाई देता है. यह भी पढ़ें: सड़क पर बैठकर चिलचिलाती गर्मी में फूल बेचती बुजुर्ग महिला के लिए पिता-बेटे ने जो किया... यह Viral Video जीत लेगा आपका दिल

वर्क फ्रॉम ट्रैफिक

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से हजारों बार देखा जा चुका है. हालांकि यह ऐसा पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले साल भी इस तरह के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो सामने आए थे. इस साल के शुरुआत में भी स्कूटर चलाते हुए जूम मीटिंग अटेंड करने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर वर्क लाइफ बैलेंस और लंबे काम के घंटों को लेकर बहस छिड़ गई थी.