Viral Video: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी (Scorching Heat) अपना कहर बरपा रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है. चिलचिलाती गर्मी में जहां लोग भरी दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचते हैं तो वहीं कई लोग दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए इस गर्मी में भी घरों से बाहर निकलकर अपना काम कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर बैठकर एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) फूल (Flowers) बेचती दिख रही है. ऐसे में एक पिता और बेटा (Father and Son) वहां पहुंचते हैं और महिला को छाता देकर उसका आशीर्वाद लेते हैं. पिता और बेटे ने बुजुर्ग महिला के लिए जो किया, उसे देखकर लोगों का दिल पिघल रहा है.
इस वीडियो को @kashipathiravi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- जन्मदिन मनाने का एक अनोखा और आध्यात्मिक तरीका. मुझे नहीं पता कि यह कर्नाटक में कहां है, यह बैंगलुरु जैसा दिखता है. पिता-पुत्र हमारे सम्मान और आशीर्वाद के पात्र हैं. इसे जितना संभव हो सके, दोबारा पोस्ट करें. यह भी पढ़ें: TV पर लू की खबर सुनाते वक्त गर्मी से बेहोश हो गई न्यूज एंकर, इस चैनल का लाइव वीडियो वायरल
पिता और बेटे ने बुजुर्ग महिला को दिया छाता
A novel and a spiritual way of celebrating a birthday. I don’t know where this is in Karnataka. It looks like Bengaluru. Be that as it may. This father/son duo deserves our respect and blessings. Repost this as much as possible. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/PIFLy1d9mS
— Kashipathiravi (@kashipathiravi) April 21, 2024
शेयर किए गए इस वीडियो में पिता-पुत्र की जोड़ी की सहानुभूति और उदारता की तारीफ की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर फूल बेचती बुजुर्ग महिला के पास एक शख्स अपने बेटे के साथ पहुंचता है और महिला को उपहार के साथ छाता देता है. लड़का विनम्रतापूर्वक सम्मान और कृतज्ञता के साथ महिला के पैर छूता है, जिससे अभिभूत होकर महिला लड़के को आशीर्वाद देती है.