गन दिखाकर बच्ची को किडनैड करने की कोशिश करने लगा शख्स, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)
कुत्ते ने बचाई बच्ची की जान (Photo Credits: X)

Viral Video: इंसानों और पालतू कुत्तों (Pet Dogs) के बीच हमेशा से ही काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती रही है. कई लोग अपने घरों में कुत्तों को पालते हैं और उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं. बदले में कुत्ते भी अपने मालिक और उसके परिवार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. अगर मालिक या घर के किसी सदस्य पर कोई मुसीबत आती है तो अपनी वफादारी दिखाते हुए कुत्ता जान भी कुर्बान करने से पीछे नहीं हटता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स गन (Gun) दिखाकर लड़की को किडनैप (Kidnap) करने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता अपनी सूझबूझ और समझदारी का परिचय देते हुए उसकी जान बचा लेता है.

इस वीडियो को THE ANIMAL EMPIRE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बहुत चालाक कुत्ता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- कुत्ते ने अपना फर्ज बखूबी निभाया, वहीं तीसरे ने लिखा है- इस कुत्ते को ट्रेनिंग दी जा रही है. यह भी पढ़ें: शख्स की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए मोहल्ले के सारे कुत्ते, उन्हें बुलाने की टेक्नीक देख हंस पड़ेंगे आप (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता मरने का नाटक करके बदमाश से अपने मालिक की बेटी को बचाने में कामयाब हो जाता है. एक शख्स गन लेकर घर में दाखिल होता है और वो कुत्ते पर सबसे पहले हमला करता है, जिसके बाद कुत्ता मरने की एक्टिंग करता है, फिर शख्स बच्ची को उठाने की जैसे ही कोशिश करता है, कुत्ता फौरन उठकर उस पर हमला कर देता है और बच्ची की जान बचाता है. हालांकि कई लोग इस वीडियो को प्री-प्लान्ड बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इसे ट्रेनिंग के लिए बनाया गया है.