Peacock Viral Video: मोर-मोरनी के अब तक आपने जितने भी वीडियो देखे होंगे, उनमें आपने उन्हें डांस करते हुए जरूर देखा होगा. बेशक मोर देखने में काफी खूबसूरत और मनमोहक लगते हैं, लेकिन अगर कोई बेवजह उन्हें परेशान करे तो फिर उसे सबक सिखाने से पीछे भी नहीं हटते हैं. अगर किसी ने मोर (Peacock) को गुस्सा दिला दिया तो वो जिंदगी भर याद रखने वाला सबक सिखाते हैं और इसका एक जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला वीडियो (Viral Video) तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चोरी करने के इरादे से मोरनी के अंडों (Peacock Eggs) के पास पहुंचता है. शख्स अंडे चुराने भी लगता है, तभी मोर को गुस्सा आता है और वो हवा में उछलकर शख्स को ऐसा सबक सिखाता है कि वो जिंदगी भर नहीं भूल सकेगा.
इस वीडियो को natureferver नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 210,075 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. कई लोगों ने शख्स पर गुस्सा जाहिर किया है तो कई लोगों ने उसे सबक सिखाए जाने के लिए पक्षी की सराहना भी की है. यह भी पढ़ें: मोरनी को भगाकर उसके अंडे हथियाने लगा शख्स, तभी पक्षी सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो दो मोर दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से मोरनी कुछ अंडों के पास ऐसे खड़ी है, जैसे वो उनकी सुरक्षा कर रही हो. कुछ देर बाद वहां एक शख्स पहुंचता है और मोरनी के अंडों को चुराने लगता है. जैसे ही शख्स अंडों को उठाता है, वैसे ही मोर उस पर अटैक कर देता है. मोर द्वारा हुए अचानक हमले की वजह से शख्स को संभलने का मौका नहीं मिलता है और वह गिर पड़ता है. मोर के इस आक्रोश और उसके द्वारा सिखाए गए सबक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शख्स इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.