Man Sings While Paragliding: पैराग्लाइडिंग के दौरान शख्स ने गाया 'मां तुजे सलाम गाना', एआर रहमान हुए फैन, देखें वीडियो
रुपेश मैती (Photo Credits: Instagram)

पैराग्लाइडिंग (Paragliding) करने वाले व्यक्ति का आइकॉनिक वायरल वीडियो तो आपको याद ही होगा. जिसमें एक शख्स बोलता सुनाई दे रहा है भाई 500 रुपये ज्यादा ले ले लेकिन लैंड करा दे. इस बार ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बहुत ही सुरीली आवाज में एक संगीत वाद्य (Ukulele) बजाता हुआ और वंदे मातरम् गाता हुआ सुनाई दे रहा है. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बीर (Bir) का है. वीडियो में रुपेश मैती नाम (Rupesh Maity) का शख्स बिना डरे बहुत ही सुरीली आवाज में एआर रहमान (AR Rahman) का गाना गाता हुआ सुनाई दे रहा है. इस दौरान वह हवा में 8000 फीट ऊपर Ukulele भी बजा रहा था. यह भी पढ़ें: 'लैंड करा दे भाई' फनी पैराग्लाइडिंग वीडियो वायरल, ट्विटर यूजर्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर लिखे चुटकुले

अविश्वसनीय वीडियो में Ukulele बजाते हुए मैती एक साथ देशभक्ति गीत गाते दिखाई दे रहे हैं, वीडियो के बैगग्राउंड में हिमाचल प्रदेश की प्रकृति दिखाई दे रही है. इस वीडियो के कैप्शन में मैती ने लिखा 8000 फिट की ऊंचाई पर पैराग्लाइडिंग करते हुए मां तुझे सलाम गाना गा रहा हूं.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupesh Maity (@rupeshmaity)

वीडियो वायरल हो रहा है और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतिष्ठित गीत के संगीतकार एआर रहमान ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पर उत्साहित होकर मैती ने उसका एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें लिखा', "@arrahman sir ने मेरे पोस्ट को शेयर किया'. यह भी पढ़ें: Land Kara De Sequel! 'लैंड करा दे भाई' के बाद वायरल हुआ 'भैया धीरे चलाओ' पैराग्लाइडिंग वीडियो, क्लिप देख हो जाएंगे लोटपोट

देखें पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupesh Maity (@rupeshmaity)

वीडियो देखने के बाद लोग रुपेश मैती से बहुत प्रभावित हैं और ये सोचकर हैरान भी हैं कि आकाश में इतनी उंचाई पर इतना सहज और सुरीली आवाज में कोई कैसे गाना गा सकता है? एक यूजर ने लिखा, "हवा में भी इतनी अच्छी आवाज आ रही है भाई आपकी, लव योर वॉइस. वहीं दूसरे ने कहा OMG आप लीजेंड हो भाई...इस वीडियो को लोग लगातार पसंद कर रहे हैं और अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.