Viral Video: गर्मी के मौसम (Summer) अक्सर जानवरों, पशु और पक्षियों को प्यास से तड़पते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में कुछ लोगों को इन प्यासे प्राणियों को पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है. ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते हैं जिसमें किसी न किसी शख्स द्वारा सांप, गिलहरी या अन्य किसी पक्षी को पानी पिलाते हुए देखा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्यासे बाज (Eagle) को बोतल से पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- थर्स्टी ईगल… थैंक यू…
वायरल हो रहे वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 52.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 374 रीट्वीट और 4,400 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा- देखभाल करने के लिए इन लोगों को धन्यवाद. एक अन्य ने लिखा है- अद्भुत और बहुत प्यारी. यह भी पढ़ें: सड़क के किनारे दिखा विशाल अजगर, सेना के ब्रिगेडियर ने उसे हाथों से पकड़ लिया फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Thirsty eagle..
Thank you! 🙏 pic.twitter.com/ljmh7yMlDU
— Buitengebieden (@buitengebieden_) May 24, 2021
इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे किसी हाईवे पर शूट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाज को बोतल से पानी पिलाता है, जबकि प्यासा बाज भी बोतल से पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है. पानी पीने के दौरान शख्स के साथ मौजूद अन्य दो लोग इस नजारे को देख रहे थे.