Viral Video: जंगल (Forest) के कई जानवर (Animals) अपने यहां होने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए उनके इलाके में दाखिल होने वाले लोगों को अपने अंदाज में चेतावनी देते हैं. बावजूद इसके इंसान जानवरों के इलाके में अतिक्रमण करके उन्हें क्षति पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल में एक शख्स पेड़ों से रबर निकाल रहा होता है और उसी दौरान वो दूर खड़े हाथियों को खदेड़ने की कोशिश करता है. उसकी इस हरकत से एक हाथी को गुस्सा आ जाता है और गुस्से में वो शख्स को दौड़ा लेता है. यह भी पढ़ें: Video: मम्मी हाथी ने अपने छोटे बच्चे को सड़क पार करना सिखाया, लोगों ने कहा- 'मां से बड़ा टीचर कोई नहीं'
इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयंका ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- रबर टेपर के जीवन में एक दिन... एक पेड़ से लेटेक्स निकालते समय, बागान कार्यकर्ता बैकग्राउंड में दिख रहे जंगली हाथियों को भगाने की कोशिश करता है, लेकिन हाथियों को गुस्सा आ जाता है. हाथी के हमले से बचने के लिए शख्स वहां से दौड़ लगा लेता है. यह भी पढ़ें: गुस्सैल हाथी ने सड़क पर किया तांडव, किनारे खड़ी बाइक को गेंद की तरह हवा में उछालकर फेंका (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
A day in the life of a rubber tapper #Kerala #HarrisonsMalayalam #RPG pic.twitter.com/4aLwCyOxkK
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 6, 2023
शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 24.6k व्यूज मिले हैं, जबकि इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- उस शख्स के लिए क्या दिन रहा होगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- जब तक यह आदमी काम कर रहा था, तब तक हाथी शांत थे, लेकिन जब उसने चिल्लाया तो हाथी ने इसे खतरे के रूप मेंले लिया. इनसे दूरी बनाए रखना अच्छा है, आखिरकार ये जंगली हाथी हैं.