शख्स बना खतरों का खिलाड़ी! मौत के कुएं में फुल स्पीड में दौड़ाई बुलेट, रोमांचक Viral Video देख हैरान हुई पब्लिक
खतरों का खिलाड़ी बना शख्स (Photo Credits: Instagram)

Stunt Viral Video: ज्यादातर मेले में सर्कस और मौत के कुएं (Well of Death) का खेल देखने को मिल ही जाता है. यह खेल देखने में जितना रोमांचक और मजेदार लगता है, उतना ही ज्यादा यह खतरनाक भी होता है, इसलिए इसे मौत का कुआं (Maut Ka Kuan) कहा जाता है. यहां स्टंट (Stunt) के दौरान जरा सी गलती या लापरवाही के कारण जान खतरे में भी पड़ सकती है. मौत का कुआं एक ऐसा खतरनाक खेल होता है, जिसमें एक गहरे से कुएं में गाड़ियों को कुएं की दीवार पर दौड़ाया जाता है. कुएं में गोल-गोल गाड़ियों को दौड़ाने से ये गाड़ियां आराम से उसमें नाचती रहती हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रह है, जिसमें एक अंकल बुलेट बाइक को फुल स्पीड में मौत के कुएं में दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी बने अंकल के स्टंट को देख वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं.

इस वीडियो को @_9_o_d_d_y_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. कई लोगों ने उनकी उम्र से भी ज्यादा उनके जोश की तारीफ की है, जबकि कई लोगों ने उन्हें खतरों का असली खिलाड़ी बताया है. यह भी पढ़ें: Bike Stunt Video: लड़के ने किया खतरनाक स्टंट! बाइक पर बंदर की तरह उछलने का वीडियो हुआ वायरल

मौत के कुएं में शख्स ने फुल स्पीड में दौड़ाई बुलेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NODDY (@_9_o_d_d_y_)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स मौत के कुएं के अंदर अपनी बुलेट बाइक लेकर खड़े हैं. इसके बाद वो बाइक को स्टार्ट करते हैं और मौत के कुएं की दीवार पर फुल स्पीड में बुलेट चलाने लगते हैं. कुछ देर तक शख्स गोल-गोल बाइक को घुमाते हुए बड़े ही आराम से मौत के कुएं से बाहर आ जाते हैं. शख्स की एनर्जी और उनके इस कारनामे को देख वहां मौजूद पब्लिक भी हैरान हो जाती है.