Snake Vs Mongoose: सांप और नेवले की दुश्मनी जगजाहिर है, जब भी दोनों के बीच लड़ाई होती है तो सांप (Snake) भले ही कितना ही जहरीला क्यों न हो, लेकिन जीत हमेशा नेवले (Mongoose) की ही होती है. आपने भी सांप और नेवले की लड़ाई (Fight Between Snake And Mongoose) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. इसी कड़ी में एक और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जहरीले सांप और शिकारी नेवले की बीच सड़क पर जबरदस्त घमासान हो रहा है. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सड़क से गुजर रहे लोग भी किनारे खड़े होकर सांप और नेवले की लड़ाई को लाइव देखते नजर आए. महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) में बीच सड़क पर लड़ते सांप और नेवले का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
टीवी 9 मराठी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की है, जहां बीच सड़क पर सांप और नेवले के बीच जबरदस्त घमासान शुरू हो गया. दोनों के बीच की यह लड़ाई काफी देर तक चली. कभी सांप नेवले पर हमला करता दिखता है तो कभी नेवला सांप पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. आखिर में इस लड़ाई में कौन किस पर भारी पड़ता है, इसके लिए आपको यह वीडियो पूरा देखना होगा. यह भी पढ़ें: जहरीले सांप और शिकारी नेवले के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, Viral Video में देखें क्या हुआ इसका अंजाम
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर सांप और नेवले का आमना-सामना होता है, जो कि एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं. सांप और नेवले से कुछ दूर कई लोग खड़े हैं जो इस लड़ाई को बहुत उत्सुकता से देख रहे हैं. सांप अपने सामने नेवले को देखकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन नेवला उस पर झुट्टा मारकर हमला करता है. इसके बाद सांप भी फन फैलाकर नेवले का सामना करता है. दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती है, लड़ाई के अंत में आखिरकार शिकारी नेवला सांप को पटखनी देने में कामयाब होता है.