Madhya Pradesh: जंगल से निकलकर घर में घुसा सांभर हिरण, वन विभाग के अधिकारियों ने किया रेस्क्यू (Watch Viral Video)
सांभर हिरण (Photo Credits: Twitter)

Madhya Pradesh: तेजी से बढ़ती आबादी के चलते जंगल वीरान हो रहे हैं और जंगलों में रहने वाले जानवर (Wild Animals) अपना आवास खोते जा रहे हैं. ऐसे में जंगली जानवर मजबूरन जंगल रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. कई बार खाने की तलाश में जंगली जानवर आस-पास के इलाकों में चले जाते हैं. एक ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) से सामने आई है, जहां एक सांभर हिरण (Sambar Deer) घर में दाखिल हो गया. निवास के अंदर हिरण (Deer) को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने उसे रेस्क्यू किया. भारतीय वन सेवा अधिकारी गौरव शर्मा ने एक घर के लिविंग रूप में खड़े सांभर हिरण की तस्वीर को शेयर किया है.

इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह सांभर आज मशहूर हो गया. कटनी के विजयरावगढ़ में वन विभाग की टीम ने घर से इस सांभर हिरण को रेस्क्यू किया. इसके साथ ही दो वीडियो भी शेयर किए गए हैं, जिसमें पुरुषों के एक समूह को घर से बाहर निकालने के लिए एक जाल के भीतर हिरण को पकड़ते देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. यह भी पढ़ें: मरने का नाटक कर हिरण ने बनाया चीते और लकड़बग्घे को बेवकूफ, जानवर की एक्टिंग के कायल हुए लोग (Watch Viral Video)

देखें तस्वीर और वीडियो-

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- मुझे लगता है कि यह उस इलाके की तलाश में आया है, जहां उसके पूर्वज रहते थे. दूसरे यूजर ने लिखा- क्या सांभर जैसे विनम्र जानवर के लिए इतने नाटक की जरूरत थी. गौरतलब है कि सांभर भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया का बड़ा हिरण है.